Railway Ticket Reservation: अब ऑनलाइन रिजर्वेशन में भी ले सकते हैं बच्चों का हाफ टिकट, ऐसे घर बैठे करें बुक
Railway Ticket Reservation: रेलवे ने बच्चों के ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट में कुछ बदलाव किया है. ताजा बदलाव के अनुसार, अब आप घर बैठे बच्चों के लिए रिजर्वेशन टिकट कर सकते हैं.
Railway Ticket Reservation: रेलवे ने बच्चों के रेलवे रिजर्वेशन टिकट में कुछ बदलाव किया है. ताजा बदलाव के अनुसार, अब आप घर बैठे बच्चों के लिए रिजर्वेशन टिकट कर सकते हैं. पहले ऑफलाइन टिकट बुक करना होता था. डायरेक्टर (पीएम) ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सीट लेने और सीट नहीं लेने पर लिए जाने शुल्क में भी बदलाव नहीं है. एसीएम (आर) हरीश चतुर्वेदी का कहना है कि 1 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए सीट का पूरा किराया देना होगा.
अब तक रेलवे स्टेशन से लेना होता था रेलवे टिकट
रेलवे के डिप्टी सीसीएम (आर) अतुल श्रीवास्तव और रिजर्वेशन एक्सपर्ट अजय कश्मीरी बताते हैं कि अभी तक 5 से 11 साल तक के बच्चों का आधा टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था. दरअसल अभी तक अगर रिजर्वेशन कराते समय बच्चों का टिकट बुक नहीं किया और बाद में उनका भी रिजर्वेशन करना है, लेकिन उन्हें अलग से सीट नहीं चाहिए, तो ऐसे में आईआरसीटीसी से ऑनलाइन बुकिंग के बाद बच्चों को आधे किराए पर टिकट बुक करने का कोई प्रावधान नहीं था. रेलवे स्टेशन जाकर आधा टिकट लिया जा सकता था. लेकिन अब क्रिस ने सॉफ्टवेयर को अपडेट कर दिया है. बच्चों के लिए क्या हैं नियम? रेलवे के नियम के अनुसार, अगर आपके साथ कोई 1 से 4 साल तक का बच्चा सफर करता है तो उसके लिए अलग से रिजर्व बोगी में उसे रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं होगी. 5 साल से छोटे बच्चे बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. वहीं अगर आपके साथ कोई 5 साल से 12 साल का बच्चा सफर करता है तो उसके लिए आधी टिकट लेनी होगी. लेकिन अगर आप बच्चे के लिए अलग से बर्थ चाहते हैं तो उसके लिए पुरा किराया देना होगा. ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट आप सीधे आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी) वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं. इसके बाद आपको बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन का चयन करना होगा. अपनी पसंदीदा ट्रेन चुनें. ट्रेन टिकट की उपलब्धता की जांच करें आपको पैसेंजर डीटेल भरना होगा (जैसे नाम, आयु, लिंग, बर्थ प्राथमिकता और भोजन प्राथमिकता) सभी डीटेल भरने के बाद पेमेंट की ओर आगे बढ़ें. पेमेंट के समय आवश्यक विवरण भरें. पेमेंट हो जाने के बाद आपकी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग फाइनल हो जाती है आपको ट्रेन टिकट की बुकिंग डीटेल ईमेल या फ़ोन पर भेजा जाएगा. इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत- आधार कार्ड
- मतदाता फोटो पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- केंद्र/राज्य सरकार ने फोटो पहचान पत्र जारी किया
- फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र
- फोटो सहित बैंक पास बुक
- लेमिनेटेड फोटोग्राफ वाले क्रेडिट कार्ड
- सीरियल नंबर वाले फोटो पहचान पत्र