Railway Tickets Code: ट्रेन टिकट पर ‘NOBS’ ‘RSWL’ ‘RQWL’ ‘GNWL’ का मतलब जानते हैं आप, जानें इन कोड्स के क्या है मायने
Railway Tickets Code: जब हमें ट्रेन की टिकट बुक करते हैं तो ट्रेन टिकट पर कुछ कोड वर्ड में लिखा होता है. जिसका मतलब शायद ही सबको पता हो. तो चलिए आपको बताते हैं इन कोड्स के मतलब.
Railway Tickets Code: जब हम ट्रेन से सफर करते हैं तो कई बार टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. फेस्टिवल सीजन में टिकट मिलने में और भी दिक्कत होती है. ऐसे में टिकट वेटिंग लिस्ट (Waiting List) में चला जाता है. वेटिंग लिस्ट का टिकट कभी कंफर्म होता है कभी नहीं होता है. वेटिंग लिस्ट भी कई तरह की होती है. इसके साथ ही हमारी टिकट पर कई तरह के कोड्स ‘NOBS’ ‘RSWL’ ‘RQWL’ ‘GNWL’लिखे होते हैं. जिसका मतलब सबको पता नहीं होता और कई बार दिक्कत हो जाती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए हम आज आपको इन शॉर्ट कट शब्दों का मतलब बताने जा रहें हैं.
WL(waiting list) -WL का मतलब वेटिंग लिस्ट होता है. इसका साफ तौर पर मतलब है कि आपकी सीट कंफर्म नहीं है. वेटिंग लिस्ट ज्यादा नहीं है तो टिकट कंफर्म हो जाता है. अगर ज्यादा वेटिंग दिखा रहा है तो आप अपनी टिकट कैंसिल करा लें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
GNWL(General Waiting List)-
इसका मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट. आपने जिस ट्रेन की टिकट ली है, वह ट्रेन वहीं स्टेशन या आसपास स्टेशन से बनकर खुलती है. इसमें टिकट कंफर्म होने के चांसेस ज्यादा होते हैं.
CNF(Confirm):-इसका मतलब है पैसेंजर का टिकट कैंसिल कर दिया गया है. CNF का मतलब कंफर्म सीट होता है. इसका मतलब है कि आपकी सीट कंफर्म हो गई है. साथ ही, आपको बॉगी नंबर, सीट नंबर, पीएनआर नंबर टिकट पर दिखेगा.
RLWL(Remote Location Waiting List):-रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट, दो बड़े स्टेशनों के बीच, जहां पर ज्यादा ट्रेनें नहीं आती है तो ऐसे में इस तरह का टिकट मिलता है. ऐसे टिकट कंफर्म होने के चांसेस ज्यादा होता है.
RSWL(Road Side Waiting List):-कई बार टिकट पर RSWL कोड लिखा होता है. इसका मतलब है रोड साइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट (Road Side Waiting List). जब टिकट ट्रेन के शुरू होने वाले स्टेशनों से रोड साइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशनों के लिए बुक कराया जाता है, तो यह कोड आता है. इस तरह के वेटिंग टिकट में कन्फर्म होने की संभावना काफी कम रहती है.
TQWL (Tatkal Quota Waiting List):-यह तत्काल टिकट की वेटिंग लिस्ट होती है. तत्काल बुकिंग करने पर यदि नाम वेटिंग लिस्ट मे आता है, तो यह स्टेट्स TQWL दिखाता है. इसके कंफर्म होने के चांस काफी कम होते हैं.
PQWL (Pool Quota Waiting List):-अंडर पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट जनरल वेटिंग लिस्ट से अलग तैयार होती है. इसमें ऐसे पैसेंजर्स की डिटेल होती है जो ट्रेन ओरिजिनेशन और डेस्टिनेशन के बीच के स्टेशनों के बीच यात्रा करते हैं. इसमें भी टिकट कंफर्म होने के चांस कम होते हैं.
RAC(Reservation Against Cancelation):-इसका मतलब तो आप जानते ही होंगे कि आपको सिर्फ बैठ कर सफर करना पड़ेगा. आपको सिर्फ बैठने की जगह मिलेगी लेकिन आप आराम से सोकर नहीं जा पाएंगे. यानी आप आधी सीट के हकदार होंगे.
NOSB (No Seat Berth):-इसको नो सीट बर्थ कहते हैं. रेलवे 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से चाइल्ड फेयर लेता है, लेकिन उन्हें सीट अलॉट नहीं होती है. ऐसे में पीएनआर स्टेट्स में NOSB कोड दिखाई देता है.
जानें बर्थ के बारे में LB- नंबर के सामने LB लिखे होने का मतलब है लोअर यानी नीचे वाली बर्थ. MB- नंबर के सामने MB लिखे होने का मतलब है मिडिल बर्थ. UB- नंबर के सामने UB लिखे होने का मतलब है अपर बर्थ. इसके अलावा, अगर SU और SL लिखा है तो इसका मतलब साइड अपर और साइड लोअर बर्थ है. रेलवे सीनियर सिटीजन के लिए लोअर सीट ही देने की कोशिश करता है. ऑनलाइन रिजर्वेशन करवाने पर उपलब्धता के हिसाब से आप खुद ही सीट चुन सकते हैं.