Indian Railway Vrat Thali: नवरात्रि में सफर करने वालों को IRCTC की सौगात, ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली, जानिए मेन्यू और कीमत
Indian Railway Vrat Thali: नवरात्रि के दिनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए व्रत की थाली ट्रेन में उपलब्ध करा रही है.
Indian Railway Vrat Thali: शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरु हो रहा है. इसको देखते हुए रेलवे ने उपवास रखने वालों के लिए खास सुविधा की तैयारी शुरू कर दी है. इस नए सुविधा के अनुसार, रेलवे द्वारा नवरात्रि के दौरान ट्रेनों की पेंट्रीकार में फलाहारी भोजन की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान पैंट्री में मांसाहारी भोजन नहीं पकाया जाएगा. अभी यह सुविधा 400 रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होगी. आप 1323 पर कॉल कर यह व्रत वाली थाली बुक करा सकते हैं.
व्रत के दौरान सफर की चिंता खत्म नवरात्रि के दौरान व्रत करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये सर्विस शुरू की है. आईआरसीटीसी ने बताया कि लोगों की डिमांड जारी रहती है तो यह थाली आगे भी उपलब्ध कराई जाएगी.चार कैटेगरी में होगी फलाहारी थाली
व्रत की थाली के अंदर चार कैटेगरी में भोजन मिलेगा. फल, कुट्टू के पकौड़े और दही की एक थाली है. जबकि आलू की सब्जी, 2 पराठे और साबूदाने की खीर के साथ भी थाली उपलब्ध होगी. इसके अलावा 4 पराठे, साबूदाने की खिचड़ी और तीन तरह की सब्जी वाली थाली भी बुक की जा सकती है. वहीं सिंघाड़ा और आलू के पराठे के साथ पनीर पराठा भी मंगा सकते हैं. इस थाली में व्रत का मसाला भी मिलेगा. जानें नवरात्रि के व्रत थाली का मेन्यू 99 रुपए: फल, पकौड़ी दही 99 रुपए: 2 पराठे, आलू की सब्जी, साबूदाना का हलवा 199 रुपए: 4 पराठे, 3 सब्जियां, साबूदाना खिचड़ी 250 रुपए: पनीर पराठा, व्रत मसाला, सिंघाड़ा और आलू पराठा