रात के सफर में अगर आपने भूलकर भी कर दी ये गलती... तो जुर्माना नहीं रेलवे सीधे पुलिस बुला लेगी
Railway Rules: ट्रेन में चलते हुए या रेलवे स्टेशनों पर अगर आपने भूलकर भी रेलवे के कुछ नियमों का उल्लंघन किया तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं. ऐसा करने पर आपको सिर्फ जुर्माना ही नहीं भरना होगा, बल्कि सीधे जेल भी हो सकती है.
Railway Rules: ट्रेन से सफर तो हम सभी ने कभी न कभी जरूर किया होगा. लेकिन ट्रेन के सफर में हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ट्रेन में चलते हुए या रेलवे स्टेशनों पर अगर आपने भूलकर भी रेलवे के कुछ नियमों का उल्लंघन किया तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं. ऐसा करने पर आपको सिर्फ जुर्माना ही नहीं भरना होगा, बल्कि सीधे जेल भी हो सकती है. इसलिए आज ही जान लीजिए अपने काम के ये नियम.
विस्फोटक सामान लेकर न चलें
रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के अंदर विस्फोटक या ज्वलनशील सामान लेकर चलने की सख्त मनाही है. ऐसे में अगर आप पटाखे, किरोसीन तेल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर जैसे सामान के साथ पकड़े जाते हैं, तो रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 164 के तहत 1 हजार रुपये जुर्माना और 3 साल तक की जेल हो सकती है.
रात में बिल्कुल न करें ये हरकत
ट्रेन के सफर में रात में पैसेंजर्स की नींद खराब न हो इसके लिए टीटीई रात में टिकट तक चेक नहीं करते हैं. ऐसे में रेलवे पैसेंजर्स से भी उम्मीद करती है, कि वे साथी पैसेंजर्स की नींद का ख्याल रखें. अगर रात में आप ट्रेन के अंदर तेज आवाज में बात कर रहे हैं या गाना चला रहे हैं और किसी साथी पैसेंजर ने आपकी शिकायत कर दी, तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं.
धूम्रपान पड़ेगा महंगा
ट्रेन के अंदर या रेलवे स्टेशनों पर धूम्रपान करने या शराब पीते हुए पकड़े जाने पर आपको भारी समस्या हो सकती है. अगर टीटीई ने आपको ऐसा करते हुए पकड़ लिया तो आपके ऊपर जुर्माना लगाने के अलावा 3 साल तक की जेल भी हो सकती है. ऐसे में रेलवे अपने पैसेंजर्स को सख्त हिदायत देती है, कि ट्रेन के सफर में धूम्रपान या शराब का सेवन न करें.
बिना टिकट कर लिया ट्रैवल
बिना टिकट लिया ट्रेन से सफर करना एक दंडनीय अपराध है. फिर भी ट्रेनों से लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती है, जिसमें ट्रेनों के रिजर्व्ड डिब्बे में तय लिमिट से अधिक लोग सफर करते हुए दिख जाते हैं. ऐसे में अगर रात के सफर में आप बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं, टीटीई आपके ऊपर जुर्माना लगाने के साथ ही जेल भी लेकर जा सकता है.