क्या सच में अपने IRCTC अकाउंट से दोस्त का टिकट बुक किया तो हो जाएगी जेल? जान लीजिए रेलवे का ये जरूरी नियम
Railway Rules: IRCTC की साइट से टिकट की बुकिंग रेलवे बोर्ड की गाइडलाइंस के मुताबिक होती है. इन नियमों के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल यूजर आईडी से दोस्तों, फैमिली या रिलेटिव के लिए टिकट की बुकिंग कर सकता है.
Railway Rules: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं, और इसमें से ज्यादातर ट्रेन टिकट आज के समय में ऑनलाइन IRCTC के वेबसाइट, मोबाइल ऐप या थर्ड पार्टी साइट से बुक किए जाते हैं. लेकिन क्या आप अपने IRCTC अकाउंट से किसी और का ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं? सोशल मीडिया पर बीते दिनों ऐसी खबरें चल रही थीं, जिसमें ये दावा किया गया है कि अगर अपने पर्सनल अकाउंट से किसी और का ट्रेन टिकट बुक किया तो आपको जेल की सजा तक हो सकती है. लेकिन क्या ये बात वाकई में सच है? आइए जानते हैं ट्रेन टिकट बुकिंग से जुड़ा ये जरूरी नियम.
रेलवे एक नोट शेयर कर बताया कि IRCTC की साइट से टिकट की बुकिंग रेलवे बोर्ड की गाइडलाइंस के मुताबिक होती है. इन नियमों के मुताबिक, कोई भी व्यक्ति अपने पर्सनल यूजर आईडी से दोस्तों, फैमिली या रिलेटिव के लिए टिकट की बुकिंग कर सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर चल रही ये खबर कि दोस्तों का ट्रेन टिकट बुक करने पर आपको जेल हो सकती है, पूरी तरह से निराधार और गलत है.
एक महीने में बुक हो सकते हैं 24 टिकट
इसमें अगर किसी यूजर ने अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करा रखा है, तो वह महीने के 24 टिकट तक बुक कर सकता है, वहीं, Aadhaar से लिंक खातों के जरिए आप महीने के 12 टिकट बुक कर सकते हैं.
क्या कहता है रेलवे का नियम?
हालांकि, रेलवे ने इसी के साथ ये भी साफ कर दिया कि किसी व्यक्ति द्वारा पर्सनल अकाउंट से ली गई ट्रेन टिकट को कॉमर्शियली नहीं बेचा जा सकता है. रेलवे एक्ट, 1989 के सेक्शन 143 के मुताबिक, पर्सनल अकाउंट से बुक किए गए टिकट को बेचा नहीं जा सकता है, इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है.