9 और 10 नवंबर को बंद रहेगी रेलवे की ये सेवा, आपके लिए जानना है जरूरी
रेलवे की ओर से दिल्ली में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को 9 व 10 नवंबर को कुछ घंटों के लिए बंद रखा जाएगा. इसके चलते रेलवे की कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
अगर आप रेलगाड़ी का टिकट बुक करवाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. खासतौर से दिल्ली से अपने गंतव्य का टिकट बुक करवाने के लिए यह खबर जरूरी है. कुछ घंटों के लिए आप दिल्ली में 9 और 10 नवंबर को टिकट बुक नहीं करवा पाएंगे. इसके अलावा रेलवे की पूछताछ सेवा भी पूरी तरह ठप रहेगी.
रेलवे की ओर से दिल्ली में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को 9 व 10 नवंबर को कुछ घंटों के लिए बंद रखा जाएगा. इसके चलते रेलवे की कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
रेलवे की ओर से 9 नवंबर की रात 11:45 बजे से 10 नवंबर सुबह 1.40 के बीच दिल्ली में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इस बीच कुछ तकनीकी काम किए जाने है. इस काम के चलते इस दौरान कंप्यूटरीकृत आरक्षण, इंटरनेट बुकिंग, व रेलवे की पूछताछ सेवा 139 पूरी तरह से बंद रहेगी. ऐसे में आपको पीएनआर जांचने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.