RRB Group D Application 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप D भर्ती के एप्लीकेंट्स को सितम्बर में दे सकता है कुछ राहत
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती (लेवल - 1 भर्ती) परीक्षा के एप्लीकेंटों का आवेदन खारिज होने को लेकर अपडेट जारी किया है. कई आवेदन करने वालों ने अपना आवेदन कैंसिल किए जाने पर आपत्ति जताई थी जिस पर विचार किया जा रहा है. आवेदन करने वालों के एप्लीकेशन का क्या होगा इसको लेकर रेलवे 6 सितंबर को अपना अंतिम फैसला दे सकता है.
RRB Group D Application 2019 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप D भर्ती (लेवल - 1 भर्ती) परीक्षा के एप्लीकेंटों का आवेदन खारिज होने को लेकर अपडेट जारी किया है. कई आवेदन करने वालों ने अपना आवेदन कैंसिल किए जाने पर आपत्ति जताई थी जिस पर विचार किया जा रहा है. आवेदन करने वालों के एप्लीकेशन का क्या होगा इसको लेकर रेलवे 6 सितंबर को अपना अंतिम फैसला दे सकता है. इसके लिए RRB की ओर से लिंक भी जारी हो सकता है.
एप्लीकेशन रिजेक्ट होने पर रेलवे का तर्क है कि सही और साफ फोटो और साइन न होने के कारण एप्लीकेशन रिजेक्ट किए गए है. वहीं कई एप्लीकेंट्स का दावा है कि उनका फोटो सही है फिर भी उनकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट किया गया. रेलवे ग्रुप डी के 1 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया है. इनमे से लगभग 4 लाख एप्लीकेशन कैंसिल हुए हैं.