Railway Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का मौका, 10 फरवरी से पहले करें अप्लाई, चेक करें डीटेल
Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका है. अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका है, यह भर्ती उत्तर पश्चिम रेलवे ने निकाली है. जयपुर ने एनडब्ल्यूआर पर 1961 अधिनियम अपरेंटिस नियम के तहत विभिन्न डिवीजनों में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.rrcnr.org पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर करना होगा. कितना देना होगा आवेदन शुल्क इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपको 100 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. इस फॉर्म का पेमेंट आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तारीख 10-01-2024-इस दिन से आवेदन शुरू हो चुके हैं. 10-02-2024-ये आवेदन की लास्ट डेट है. कितनी होनी चाहिए आयु सीमा (10-02-2024 तक) इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए. वहीं इसके लिए अधिकतम उम्र सीमा 24 साल रखी गई है. आयु में छूट नियमानुसार एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए लागू है. इस पोस्ट के लिए चेक करें योग्यता इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा (10+2 परीक्षा प्रणाली के तहत), आईटीआई/एनसीवीटी/एससीवीटी की डिग्री होनी चाहिए. वैकेंसी डीटेल्स इस वैकेंसी के माध्यम से 1624 पदों पर भर्ती की जाएगी. DRM Office, Ajmer Division 402 DRM Office, Bikaner Division 424 DRM Office, Jaipur Division 488 DRM Office, Jodhpur Division 67 BTC Carriage, Ajmer 113 BTC LOCO, Ajmer 56 Carriage WorkShop, Bikaner 29 Carriage WorkShop, Jodhpur 67 इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
इस लिंक पर जाकर डायरेक्ट कर सकते हैं आवेदन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट- ई-मेल
- आईडी मोबाइल नंबर
- स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट rrcjapur.in पर जाएं
- स्टेप 2: होमपेज पर, आरआरसी एनडब्ल्यूआर जयपुर रिक्ति 2024 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
- स्टेप 4: आवेदन पत्र भरने के साथ आगे बढ़ें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 5: फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंटआउट रख लें.
ये है हेल्पलाईन नंबर
किसी भी तरह की मदद के लिए आप 09:30 AM to 18:00 PM तक 9560268721, 9560268722 इस नंबर पर कॉल कर सकते है.