नई दिल्ली/ विशाल सिंह रघुवंशी : अगर आपने आने वाले पंद्रह दिनों के भीतर रेल से जाने की सोच रहे है तो आपको मुश्किलो का सामना करना पड़ सकता है. लखनऊ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर वाशेबल ऐप्रन का काम होने के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन गाड़ियों को किया गया रद्द

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस 12419/20,13119/20 सियालदह दिल्ली, 64208/09 कानपुर लखनऊ मेमू, 54251/52  लखनऊ सहारनपुर, 54253/54 लखनऊ प्रयाग, 54255/56 लखनऊ वाराणसी, 54281/82  लखनऊ सुलतानपुर, 64235/36 बाराबंकी कानपुर मेमू, 64221/22 लखनऊ शाहजहांपुर, 54283/84  सुलतानपुर लखनऊ, 14003/04 माल्दा आनंद विहार, 14307/08  बरेलीप्रयाग एक्सप्रेस 14523/24  हरिहर, 54377/78  प्रयाग बरेली, 54293/94  प्रतापगढ़ लखनऊ, 51813/14  लखनऊ झांसी, 54201 लखनऊ रहीमाबाद पैसेंजर 25 जून से 12 जुलाई तक नहीं चलेंगी.

पद्मावत एक्सप्रेस रहेगी रद्द

इतना ही नहीं इन गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन से सफ़र करने वालो के लिए बुरी खबर ये है की मुरादाबाद जंक्शन से गुजरने वाली 25 जून से 9 जुलाई के बीच इंटरसिटी और पद्मावत एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी. ऐसा बरेली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर होने वाले मरम्मत कार्य के लिए किया गया है.

चल रहे हैं कई तकनीकी काम

रेलवे की ओर से जहां-तहां रेलवे लाइनों के बदलने, अंडरपास पुलों, स्टेशन के सौंदर्यकरण के कार्य के चल रहे हैं। जिसे लेकर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहे हैं। कई ट्रेनों का संचालन बंद किया जा रहा है. मुरादाबाद डिवीजन के बरेली रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो पर मरम्मत कार्य किया जाना है. इसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया। इसमें अमरोहा रुकने वाली इंटरसिटी और पद्मावत एक्सप्रेस भी शामिल है. 

अपनी गाड़ी की स्थिति जांच कर निकलें

इसके अलावा रेल से कहीं आने जाने के लिए टिकट बुक कराया है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आपका सफर मुश्किल भरा हो सकता है क्योकि कानपुर-लखनऊ रूट की भी आठ ट्रेनों को मंगलवार से निरस्त कर दिया जाएगा.  (12419/12420), लखनऊ-झांसी पैसेंजर (51813/51814), कानपुर-लखनऊ मेमू (64208/64209), कानपुर-बाराबंकी मेमू (64235/34236) को कल से रद्द कर दिया जाएगा.

()