रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गाड़ी संख्या 54391/54392 अलीगढ़-मुरादाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर रेलगाड़ी की सेवा को दिनांक 01.07.2019 से गजरौला तक विस्तार देने का निर्णय लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

01 जुलाई से होगा ये समय

दिनांक 01.07.2019 से 54391 अलीगढ़-मुरादाबाद पैसेंजर रेलगाड़ी अलीगढ़ से सुबह 04.55 बजे के की बजाय सुबह 04.45 बजे चलेगी. यह रेलगाड़ी उसी दिन सुबह 09.30 बजे की बजाए सुबह 09.20 बजे मुरादाबाद पहुँचेगी. यह रेलगाड़ी मुरादाबाद से सुबह 09.30 बजे चलेगी. उसी दिन सुबह 11.30 बजे यह ट्रेन गजरौला पहुँचेगी.

वापसी में ये होगा शिड्यूल

वापसी दिशा में दिनांक 01.07.2019 से 54392 गजरौला-मुरादाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर रेलगाड़ी गजरौला से दोपहर 02.20 बजे चलकर उसी दिन सांय 04.50 बजे मुरादाबाद पहुँचेगी. यह रेलगाड़ी मुरादाबाद से शाम 05.00 बजे चलकर उसी दिन रात्रि 10.05 बजे अलीगढ़ जं0 पहुँचेगी.

इस गाड़ी को किया गया रद्द

गाड़ी संख्या 54391/54392 अलीगढ़-मुरादाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर रेलगाड़ी को दिनांक 01.07.2019 से गजरौला तक यात्रा विस्तार देने के चलते 54393/54394 मुरादाबाद-गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर रेलगाड़ी स्थायी रूप से रद्द रहेगी.