Railway Budget 2022 Expectations: आपको शहर की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने पर सरकार का जोर है. यही वजह है कि जब 2022-23 के लिए वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी तो रेलवे को कई सौगात मिलेंगी. सूत्रों के मुताबिक, बजट 2022 में रेलवे (Indian Railways) के लिए एलोकेशन को बढ़ाया जा सकता है. कई शहरों के लिए सेमी हाई स्पीड ट्रेनें (semi high-speed trains) शुरू करने का ऐलान हो सकता है. 

चलाई जानी हैं 75 वंदे भारत ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 15 अगस्त 2021 को लाल किले से ऐलान किया था कि 75 हफ्ते में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बजट में इन ट्रेनों के लिए एलोकेशन हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि रेल बजट में खास फोकस गोल्डन क्वाड्रिलेटरल (Golden Quadrilateral) रूट्स पर रहेगा. इन रूट्स पर 180 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने का ऐलान हो सकता है. ये ट्रेनें वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की तरह हो सकती हैं. 

एल्युमीनियम कोच बनाने की पहल

बजट में सरकार सभी ट्रेनों से पुराने ICF कोच को हटाकर नए LHB कोच लगाने का ऐलान भी कर सकती है. रेलवे काफी समय से एल्युमीनियम कोच (Aluminium coach) बनाने पर काम कर रहा है. यह कोच काफी हल्के होते हैं और इनमें उर्जा की खपत कम होती है. यही वजह है कि मौजूदा ट्रेनों को बदलने का प्रस्ताव है. बजट में इसके लिए रोल स्टॉक्स पर फोकस रखा जा सकता है. बजट में 6500 एल्युमीनियम कोच, 1240 लोकोमोटिव्स और करीब 35,000 वैगन बनाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रेल बजट में और क्या-क्या मिलने की है संभावना?

- छोटे कारोबारियों के लिए फ्रेट ऑपरेशन में EMU शुरू करने को मंजूरी मिल सकती है.

- रेलवे की लॉजिस्टिक्स कॉस्ट को 14% से घटाकर 11% करने का हो सकता ऐलान है.

- रेलवे में नई टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए बजट में कुछ प्रावधान किए जा सकते हैं.

- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार और नए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर्स शामिल हैं.

- दिल्ली-हावड़ा रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने का ऐलान हो सकता है.