लखनऊ मंडल में रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात रहेगी प्रभावित, चेक करें लिस्ट
Indian Railway: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में स्थित बाराबंकी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित होगा. यहां चेक करे लिस्ट.
Indian Railway: उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में स्थित बाराबंकी यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित होगा.इस कारण से राजकोट मंडल से होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. इसके चलते कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रेन नं 15046 ओखा - गोरखपुर एक्सप्रेस 17.12.2023, 24.12.2023, 31.12.2023, 07.01.2024 और 14.01.2024 को रद्द रहेगी. ट्रेन नं 15045 गोरखपुर - ओखा एक्सप्रेस 14.12.2023, 21.12.2023, 28.12.2023, 04.01.2024 और 11.01.2024 को रद्द रहेगी. इन ट्रेनों का रूट होगा डायवर्ट ट्रेन नं 15635 ओखा - गुवाहाटी एक्सप्रेस 15.12.2023, 22.12.2023, 29.12.2023, 05.01.2024 और 12.01.2024 को और ट्रेन नं 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस 18.12.2023, 25.12.2023, 01.01.2024 और 08.01.2024 को आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी. जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें लखनऊ, अयोध्या केंट, अकबरपुर और वाराणसी शामिल हैं. इन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी ट्रेन नं 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 16.12.2023, 23.12.2023, 30.12.2023, 06.01.2024 और 13.01.2024 को और ट्रेन नं 15668 कामाख्या - गांधीधाम एक्सप्रेस 20.12.2023, 27.12.2023, 03.01.2024 और 10.01.2024 को आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्जापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर चलेगी. जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें लखनऊ, अयोध्या केंट, और वाराणसी शामिल हैं. इन ट्रेनों के रूट को किया गया परिवर्तित ट्रेन नं 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस 14.12.2023, 15.12.2023, 21.12.2023, 22.12.2023, 28.12.2023, 29.12.2023, 04.01.2024, 05.01.2024, 11.01.2024 3 12.01.2024 को तथा ट्रेन नं 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 17.12.2023, 18.12.2023, 24.12.2023, 25.12.2023, 31.12.2023, 01.01.2024, 07.01.2024, 08.01.2024 3 14.01.2024 को आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया बुढ़वल, सीतापुर सिटी और शाहजहांपुर होकर चलेगी. जिन स्टेशन पर यह ट्रेन नहीं जाएगी इसमें लखनऊ, शामिल हैं. मार्ग में रेगुलेट होने वाली ट्रेनें 10.12.2023 को ओखा से चलने वाली ट्रेन नं 15046 ओखा- गोरखपुर एक्सप्रेस मार्ग में 1 घंटा और 30 मिनट रेगुलेट होगी. रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित किसी भी अपडेट के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.