रेल यात्री ध्यान दें : IRCTC ने किया यह बदलाव, टिकट बुकिंग में हो सकती है दिक्कत
रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा देने वाले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in अपग्रेड हो गई है. इससे उन यात्रियों को परेशानी हो सकती है, जो विंडोज का पुराना वर्जन यानि Windows XP या Windows Server 2003 का इस्तेमाल कर रहे हैं.
रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा देने वाले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in अपग्रेड हो गई है. इससे उन यात्रियों को परेशानी हो सकती है, जो विंडोज का पुराना वर्जन यानि Windows XP या Windows Server 2003 का इस्तेमाल कर रहे हैं. IRCTC का कहना है कि यात्री अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड कर लें क्योंकि नई वेबसाइट उन पर ठीक से खुलेगी नहीं. IRCTC ने 2014 के बाद पहली बार अपनी वेबसाइट को अपग्रेड किया है.
IRCTC की वेबसाइट TLS 1.2 पर माइग्रेट हो रही है. टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक TLS 1.2 पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करता. TLS 1.2 विंडोज विस्टा और विंडोज सर्वर 2008 के अलावा विंडोज 7 और विंडोज सर्वर 2008 R2, विंडोज 8, विंडोज सर्वर 2012, विंडोज 8.1, विंडोज सर्वर 2012 R2 और विंडोज 10 आसानी से एक्सेस होता है.
इससे पहले IRCTC ने अपना पेमेंट गेटवे लॉन्च किया था. IRCTC iPay को लॉन्च करने का मकसद यह था कि तत्काल या नॉर्मल टिकट बुक कराने के दौरान ट्रांजेक्शन फेल होने से कई बार यात्रियों को परेशानी होती थी. IRCTC का दावा है कि इस गेटवे के जरिए पेमेंट में ट्रांजेक्शन फेल होने की आशंका घट जाएगी.
IRCTC के मुताबिक यह पेमेंट गेटवे यात्रियों के टिकट भुगतान में सहूलियत देगा. उन्हें किसी थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. IRCTC का कहना था कि इस गेटवे में सभी ऑप्शन होंगे. Credit कार्ड, Debit कार्ड, UPI से भुगतान कर सकेंगे.