New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देखकर चौंक जाएंगे, सरकार ने शेयर की तस्वीर
New Delhi Railway Station: रेल मंत्रालय ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तस्वीर जारी की है. यह री-डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रस्तावित डिजाइन है. पिछले सप्ताह फरीदाबाद स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीर जारी की गई थी.
New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रंग-रूप बहुत जल्द बदलने वाला है. आने वाले दिनों में यह एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन जाएगा. आज रेल मंत्रालय (Rail Ministry) की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए अवतार की तस्वीर शेयर की गई है. यह स्टेशन री-डेवलपमेंट के लिए प्रस्तावित डिजाइन है. यह डिजाइन किसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बड़े मॉल से कम नहीं लग रही है. यह इतना अट्रैक्टिव है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए.
प्रस्तावित डिजाइन की तस्वीर
रेल मंत्रालय की तरफ से ट्वीट कर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में दो गुंबद दिख रहे हैं. एक गुंबद बड़ा है और दूसरा छोटा है. फिलहाल इस डिजाइन से संबंधित किसी तरह की अन्य जानकारी शेयर नहीं की गई है. नई दिल्ली स्टेशन पर अभी 16 प्लैटफॉर्म हैं. यह अभी प्रस्तावित डिजाइन ही है. अगर इसे मंजूरी मिलती है तो फिर इसपर काम शुरू होगा और यह काम कई सालों तक चल सकता है.
40 लाख स्क्वॉयर फीट एरिया का होगा डेवलपमेंट
नई दिल्ली भारत का दूसरा सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. माना जा रहा है कि री-डेवलपमेंट प्लान के तहत ना सिर्फ स्टेशन को खूबसूरत बनाया जाएगा, बल्कि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में कमर्शियल प्रॉपर्टी भी तैयार की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लान के तहत बिल्ट-अप एरिया 40 लाख स्क्वॉयर फीट का है. इसमें स्टेशन एरिया के अलावा 9.8 लाख स्क्वॉयर फीट का कमर्शियल एरिया भी शामिल है.
फरीदाबाद स्टेशन के डिजाइन की तस्वीर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) को दिया गया है. रेलवे की योजना देश के कई प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास की है. इसी सिलसिले में पिछले दिनों फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर प्रस्तावित डिजाइन पेश की गई थी. इसमें ऑटोमैटिक मल्टीलेवल कार पार्किंग की भी सुविधा दी गई है. पार्किंग एरिया की क्षमता 250 कार और 350 बाइक्स की होगी.