रेल मंत्री ने ज्यादा किसान और पार्सल ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए, ट्रेनें में अब नहीं मिलेगी ये सुविधा
रेल और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वाराणसी में बैठक कर पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अधिक से अधिक किसान ट्रेनें और पार्सल ट्रेनें चलाएं. इन ट्रेनों के जरिए किसानों के उत्पादों को बाजारों तक पहुंचाने में आसानी होगी.
रेल और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने वाराणसी में बैठक कर पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अधिक से अधिक किसान ट्रेनें और पार्सल ट्रेनें चलाएं. इन ट्रेनों के जरिए किसानों के उत्पादों को बाजारों तक पहुंचाने में आसानी होगी. बैठक में रेल मंत्री ने वाराणसी के रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह लाइटिंग सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ट्रेनों को समय से चलाने और कोचों का रख-रखाव बेहतर ढंग से करने का निर्देश भी दिए. उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु उठाये गये कदमों के बारे में भी पूछताछ की.
रेल मंत्री ने नानपारा-मैलानी रेल ट्रैप पर जल्द ट्रेनें शुरू करने की बात कही
बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंडुवाडीह और वाराणसी स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिए कि स्टेशनों पर विकास कार्यों को समय से पूरा किया जाय. उन्होंने वाराणसी में रेल ट्रैक और स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया को साफ-सुथरा रखा जाय तथा कूड़ा-कचरा को निर्धारित स्थान पर ही निस्तारित किया जाय, जिससे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को सुखद अनुभव हो. रेल मंत्री ने नानपारा-मैलानी रेल खण्ड पर ट्रेनों की सेवाओं को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना वायरस पर लगाम के लिए उठाएं कदम
रेल मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं ताकि इसका फैलाव न हो. उन्होंने स्टेशनों पर कोविड-19 वायरस पर फिल्म चलाने का निर्देश दिया और रेलवे पर खोली गई हेल्प लाइनों के माध्यम से पीड़ितों को सुविधायें उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया.
कोरोना के खतरे के चलते कम्बल पर लगी रोक
अगले आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं और आपने ठंड को ध्यान में रखते हुए AC क्लास में टिकट बुक करा रखा है तो भी अपने साथ कम्बल और चादर ले कर जाएं. कोरोना वायरस (CoronaVirus) के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) के Western Railway और Northern railways ने ट्रेनों में कम्बल और पर्दे नहीं देने का फैसला लिया है. दरअसल रेलवे में कम्बल और पर्दे की धुलाई रोज नहीं होती है. इन्हें एक निश्चित समय अंतरराल के बाद धोया जाता है. ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तत्काल प्रभाव से ट्रेनों में एसी क्लास में कम्बल न देने का ऐलान किया है.