Rail Coach Restaurant: बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर खुला देश का पहला AC रेल कोच रेस्टॉरेंट, सिर्फ 50 रुपये में मिलेगी वेज थाली
AC Rail Coach Restaurant at Katihar Junction Railway Station: नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर खोला गया ये एसी रेल कोच रेस्टॉरेंट 24 घंटे सेवाएं देगा. यात्रियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसमें शाकाहारी और मांसाहारी, दोनों तरह का खाना उपलब्ध होगा.
AC Rail Coach Restaurant at Katihar Junction Railway Station: भारतीय रेल (Indian Railways) ने अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में एक और रेल कोच रेस्टॉरेंट शुरू कर दिया है. ये रेस्टॉरेंट भारतीय रेल के नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (NorthEast Frontier Railway) के अधीन आने वाले बिहार के कटिहार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खोला गया है. कटिहार रेलवे स्टेशन पर खोला गया ये रेल कोच रेस्टॉरेंट पूरी तरह से एयर कंडीशंड है. लिहाजा, ये देश का पहला एसी रेल कोच रेस्टॉरेंट बन गया है. इससे पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में खोले गए सभी रेल कोच रेस्टॉरेंट्स या रेस्टॉरेंट ऑन व्हील्स (Restaurant on Wheels) नॉन-एसी थे.
सिर्फ 50 रुपये में उठा सकेंगे वेज थाली का लुत्फ
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन पर खोला गया ये एसी रेल कोच रेस्टॉरेंट 24 घंटे सेवाएं देगा. यात्रियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसमें शाकाहारी और मांसाहारी, दोनों तरह का खाना उपलब्ध होगा. इसके अलावा यहां आने वाले यात्री उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय व्यंजनों का भी आनंद उठा सकेंगे. कटिहार के डीआरएम के मुताबिक इस एसी रेल कोच रेस्टॉरेंट में यात्रियों को बेहद किफायती दामों पर भोजन मुहैया कराया जाएगा. इस रेस्टॉरेंट में मिलने वाली वेज थाली की कीमत मात्र 50 रुपये तय की गई है. खास बात ये है कि कटिहार रेलवे स्टेशन पर खोले गए इस रेस्टॉरेंट को जल्द ही IRCTC, जोमैटो और स्विगी जैसे फूड ऑर्डरिंग ऐप्स पर भी लिस्ट किया जाएगा. जिससे लोग अपने घर बैठे-बैठे इस रेस्टॉरेंट के लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे.
मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर भी खुला है रेल कोच रेस्टॉरेंट
बताते चलें कि अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर भी रेल कोच रेस्टॉरेंट की शुरुआत की गई थी. भारतीय रेल ने बीते 7 अगस्त को इटारसी रेलवे स्टेशन परिसर में रेल कोच रेस्टॉरेंट खोला था. इटारसी रेलवे स्टेशन पर खुले रेस्टॉरेंट की खास बात ये है कि इसमें रेल यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.