आम बजट 2019: रेलवे को दी गई कई बड़ी जिम्मेदारियां, आसान होगा यात्रियों का जीवन
देश भर में उपनगरीय रेल यातायात पर रेलवे की ओर से अधिक दिया जाएगा. यह घोषाणा वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते समय दी. उन्होंने कहा कि आसपास के शहरों को जोड़ने के लिए रेलवे की ओर से रेपिड ट्रांस्पोर्ट सिस्टम पर भी बड़े पैमाने पर काम किया जाएगा. इससे दैनिक यात्रियों का जीवन आसान होगा.
देश भर में उपनगरीय रेल यातायात पर रेलवे की ओर से अधिक दिया जाएगा. यह घोषाणा वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते समय दी. उन्होंने कहा कि आसपास के शहरों को जोड़ने के लिए रेलवे की ओर से रेपिड ट्रांस्पोर्ट सिस्टम पर भी बड़े पैमाने पर काम किया जाएगा. इससे दैनिक यात्रियों का जीवन आसान होगा.
मेट्रो व रेपिड ट्रेन पर दिया जाएगा जोर
वित्त मंत्री ने कहा कि मेट्रो रेलों को अधिक से अधिक संख्या में चलाया जा सके और इसके नेटवर्क को और बड़ा किया जा सके इसके लिए भी रेलवे की ओर से अधिक जोर दिया जाएगा. यह शहरों के अंदर सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से कुछ राहत पहुंचा सकता है.
यहां देखें लाइव टीवी
डेडिकेटेड फ्रेड कॉरीडॉर बनने से बढ़ेगी गाड़ियों की गति
वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे की ओर से डेडिकेटेड फ्रेड कॉरीडॉर पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है. इसके कुछ हिस्से पूरे भी होने वाले हैं. इस कॉरीडॉर के शुरू हो जाने के बाद वर्तमान रेलवे ट्रैक पर बोझ घटेगा. सभी मालगाड़ियां इन ट्रैकों से हट जाएंगी. इससे यात्री ट्रेनों की संख्या व उनकी गति बढ़ाने में मदद मिलेगी.