100 रेलवे स्टेशनों को बड़े पैमाने पर विकसित किया जाएगा, वित्त मंत्री ने की ये घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश में रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान से अधिक से अधिक सुविधा दी जा सके इसके लिए बड़े पैमानें पर रेलवे स्टेशनों के विकास की योजना बनाई गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि देश में रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान से अधिक से अधिक सुविधा दी जा सके इसके लिए बड़े पैमानें पर रेलवे स्टेशनों के विकास की योजना बनाई गई है.
100 स्टेशनों के विकास की है योजना
रेल मंत्रालय की ओर से जो 100 दिन का रोडमैप बनाया गया है उनमें रेलवे की ओर से 100 रेलवे स्टेशनों को रीडवलप करने का लक्ष्य रखा गया है. ये काम रेलवे की ओर से रेलवे के उपक्रम IRSDC (Indian Railway Stations Development Corporation) को दिया गया है.
पीपीपी मॉडल पर विकसित होंगे स्टेशन
इस योजना के तहत स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किया जाएगा. इस योजना के तहत यात्रियों को स्टेशनों पर विश्व स्तरीय वेटिंग हॉल, टिकटिंग की सुविधा, अच्छे व साफ सुथरे शौचालय, एक्सलेटर, लिफ्ट, एलईडी लाइटें आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
यहां देखें लाइव टीवी
रेलवे की खाली जमीन पर होगा ये काम
इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर बेकार पड़ी भूमि का भी बेहतर कॉमर्शियल उपयोग करने का प्रयास किया जाएगा. इस जमीन के जरिए रेलवे का राजस्व बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. इस जमीन पर फूड प्लाजा, मॉल व अन्य कॉमर्शियल स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे.