New Railway Division in Jammu: नए साल के मौके पर जम्मू कश्मीर को बड़ा तोहफा मिलने वाला है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) नए साल में जम्मू में अपना 6वां डिवीजन बनाने वाली है. इसी के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया जा सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 6 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू रेल डिवीजन की आधारशिला रख सकते हैं.

देश का 69वां रेलवे डिवीजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जम्मू रेल डिवीजन देश का 69वां और उत्तर रेलवे का 6वां डिवीजन होने वाला है. अभी तक देश में रेलवे के पास 17 जोन में कुल 68 डिवीजन हैं. अभी तक जम्मू कश्मीर फिरोजपुर डिवीजन में आता था, जो कि उत्तर रेलवे के अंतर्गत है. 

फिरोजपुर डिवीजन के अंतर्गत लुधियाना का पूरा क्षेत्र होता है, जिसमें पठानकोट और श्री माता वैष्णो देवी का भी हिस्सा है. उत्तर रेलवे जोन में फिलहाल 5 डिवीजन है. ये दिल्ली, अंबाला, लखनऊ, मुरादाबाद  और फिरोजपुर डिवीजन हैं.

किसे मिलेगा फायदा

बता दें कि पिछले दिनों PMO में राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के कई अन्य भाजपा नेताओं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं ने जम्मू रेल डिवीजन बनाने की मांग की थी. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू रेल डिवीजन में उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक का पूरा एरिया कवर किया जाएगा. इसके अलावा इस रेल डिवीजन में अन्य क्षेत्र भी कवर किए जा सकते हैं.

रोजगार और इंफ्रा को बढ़ावा

जम्मू रेल डिवीजन बनने से यहां पर DRM, ADRM शहीद कई रेलवे स्टाफ की नियुक्ति होगी और एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग सहित कई अन्य चीजों का निर्माण होगा. नए रेलवे डिवीजन के बनने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. इससे बुनियादी ढांचे में भी सुधार होगा और जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी.

जम्मू रेल डिवीज़न का फैसला 

देश के विभिन्न हिस्सों से कश्मीर घाटी के लिए बहुप्रतीक्षित ट्रेन के शुभारंभ से पहले आया है. वर्तमान में, ट्रेन सेवाएं संगलदान और बारामूला के बीच संचालित होती हैं. हालांकि, रेलवे अब कटरा-रियासी सेक्शन पर ट्रेनों का ट्रायल कर रहा है. लगभग 18 किमी तक फैला, कटरा-रियासी खंड परियोजना का एक महत्वपूर्ण खंड है. 

20 जनवरी को लॉन्च हो सकती है नई ट्रेन सर्विस

ट्रायल रन के दौरान, रेलवे अधिकारी ट्रैक स्थिरता, सुरंग वेंटिलेशन, सिग्नलिंग और ट्रेन नियंत्रण प्रणाली जैसे तकनीकी मानकों की जांच कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जनवरी के आसपास किसी भी समय कश्मीर के लिए ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. हालांकि, उद्घाटन की तारीख और जगह अभी तक तय नहीं हुई है. नई दिल्ली-श्रीनगर-बारामूला के अलावा देश के अन्य हिस्सों के बीच कई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है. जम्मू-श्रीनगर के बीच भी ट्रेनें प्रस्तावित हैं.