पीएम नरेंद्र मोदी कल दिखाएंगे 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम के बीच 700 किमी की दूरी तय करेगी ट्रेन
Secunderabad Visakhapatnam Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
Secunderabad Visakhapatnam Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बताते चलें कि ये भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा शुरू की जाने वाली 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलाई जाने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और दो तेलुगु भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 3-3 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत
सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी तो तेलंगाना में ये खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है और ये ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव के कई मामले आए हैं सामने
बताते चलें कि विशाखापत्तनम और सिकंदराबाद के बीच चलाई जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर 11 जनवरी को विशाखापत्तनम के कंचारपलेम में मेनटेनेंस के दौरान पथराव कर दिया गया था. इससे पहले पश्चिम बंगाल में भी लगातार दो दिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया था. हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलाई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर 2 जनवरी को मालदा में और फिर 3 जनवरी को दार्जीलिंग में पथराव किया गया था.
देश में सेवाएं देने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट
- नई दिल्ली - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- गांधीनगर कैपिटल - मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- नई दिल्ली - अम्ब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- चेन्नई - मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- नागपुर - बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
- हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन