प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर के एफसीआई मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट- कप्तानगंज- बाल्मीकिनगर खंड के विद्युतिकरण एवं गोरखपुर में हाल ही में बनाए गए 100 लोको क्षमता के एसी विद्युत लोको शेड का रविवार को लोकापर्ण किया. इस लोको शेड के बनने से स्थानीय तौर पर कई छोटे कारोबार लगने और बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी संख्या में पैदा होंगे रोजगार

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से गोरखपुर में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर कैंट - कप्तानगंज - बाल्मीकिनगर रेल खंड का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. अब इस खंड पर विद्युत इंजन चलित गाड़ियों का संचालन होगा. इससे एक तरफ जहां समय की बचत होगी वहीं प्रदूषण भी नहीं होगा.

 

 

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बना अनूठा संग्रहालय

भारतीय रेलवे के गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आपको बेहद खूबसूतर टेराकोटा आर्ट से बनी हुई कलाकृतियों की प्रदर्शनी देखने को मिलेगी. ये कलाकृतियां गोरखपुर शहर के करीब स्थित औरंगाबाद गांव के कलाकारों ने तैयार की है. इन कलाकृतियों को देख कर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.