Varanasi-Delhi Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई सारी परियोजनाओं के साथ वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. यह एक भगवा वंदे भारत ट्रेन होगी, जो कि पहले के मुकाबले कई सारी नई खासियत से लैस है. पीएम मोदी ने इसके साथ एक दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और दो लंबी दूरी की मालगाड़ियों को भी लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

नई वंदे भारत ट्रेन में है खास बातें

उत्तरी रेलवे (Northern Railway) ने बताया कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते समय सूचना और मनोरंजन प्रदान करने वाला वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, आरामदायक व्यवस्था, बायो-वैक्यूम शौचालय, रोशनी की एलईडी व्यवस्था, हर सीट के नीचे चार्जिंग सुविधा और हर सीट पर किताब पढ़ने के लिए रोशनी जैसी बेहतर यात्री सुविधाएं दी गई हैं. ट्रेन में हवा की रोगाणु मुक्त आपूर्ति के लिए यूवी लैम्प के साथ बेहतर एयर कंडीशनिंग प्रणाली है. इसमें जलवायु परिस्थितियों/यात्रियों की संख्या के अनुसार एयर कंडीशनिंग को कम या ज्यादा करने की भी व्यवस्था है. 

क्या है शेड्यूल

वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 20 दिसंबर, 2023 को शुरू होने वाला है.  यह ट्रेन केवल मंगलवार को छोड़कर हर सप्ताह में छह दिन सुबह 6:00 बजे वाराणसी से प्रस्थान करके 07:34 बजे प्रयागराज, 09:30 बजे कानपुर सेंट्रल और अंत में  दोपहर 2:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी, शाम 7:12 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 9:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11:05 बजे वाराणसी में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

पुरानी वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

अभी नयी दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन सुबह छह बजे दिल्ली से रवाना होती है और दोपहर दो बजे वाराणसी पहुंचती है. यह दोपहर तीन बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होती है और रात 11 बजे गंतव्य पर पहुंचती है. यह मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है.