Vande Bharat: PM मोदी ने केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, यहां चेक करें रूट, शेड्यूल, किराया सबकुछ
Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह ट्रेन केरल के तिरुवनंतपुरम से कासरगोड चलेगी.
Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह ट्रेन केरल के तिरुवनंतपुरम से कासरगोड चलेगी. इससे पहले पीएम ने तिरुवनंतपुरम में रोड शो भी किया और यहां लोगों का अभिवादन किया.
इस दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सांसद शशि थरूर भी उनके साथ मौजूद रहें. ये देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) होने वाली है.
जानिए इससे जुड़ी डीटेल्स
- केरल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के बीच किया जाएगा.
- दोनों डेस्टिनेशन के बीच की दूरी 501 किलोमीटर है जिसे 7.5 घंटे में पूरा किया जाएगा.
- केरल वंदे भारत ट्रेन अपने सफर में कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसर, टिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकेगी.
- इस वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होगा.
इतना होगा किराया
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1520 रुपये है. जिसमें फूड रेट के 308 रुपये लिए लगेंगे. वहीं अगर बात एक्जक्यूटिव क्लास किराया की करें तो इसके लिए 2815 रुपये लगेंगे, जिसमें फूड रेट के रूप में 369 रुपये लगेंगे . वहीं तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से कासरगोड तक ट्रेन नंबर- 20634 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1590 रुपये होगा और इसमें फूड रेट के रूप में 379 रुपये लिए जाएंगे. एक्जक्यूटिव क्लास का किराया 2880 रुपये होगा, जिसमें फूड रेट के रूप में 434 रुपये भी शामिल होंगे.