रिपोर्ट : अमित जोशी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM नरेंद्र मोदी कल (7 सितंबर) को मुंबई जाएंगे. वह मुंबई में 3 नई मेट्रो लाइनों का भूमिपूजन करेंगे. साथ ही मुंबई मेट्रो मार्ग के कोऑर्डिनेशन और मैनेजमेंट करने वाले मेट्रो मुख्यालय के मेट्रो भवन का भूमिपूजन भी होगा. इसके बाद शाम को पीएम औरंगाबाद और नागपुर जाएंगे. फिलहाल, मुंबई में 5 मेट्रो लाइन बिछाने का काम चल रहा है. इसके साथ 3 और मेट्रो लाइनें जोड़ी जाएंगी. इन्‍हीं 3 नई मेट्रो लाइनों के भूमिपूजन के लिए PM मोदी मुंबई आ रहे हैं. 

मेट्रो रूट

1- ठाणे के गायमुख से शिवाजी चौक तक जाएगी

> यह 11 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी

> इसमें 9 मेट्रो स्टेशन होंगे

> इस मेट्रो लाइन के लिए कुल खर्च 5 हजार करोड़ होगा

2- वडाला से जीपीओ तक

> 14 किलोमीटर की मेट्रो लाइन होगी

> 11 मेट्रो स्टेशन इस लाइन पर बनाए जाएंगे

> इसके लिए कुल खर्च 8 हजार करोड़ रुपए का होगा

3-कल्याण से तलोजा तक होगी मेट्रो लाइन

> 25 किलोमीटर का मार्ग

> इस लाइन पर 17 मेट्रो स्टेशन बनेंगे

> कुल 11 हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा

इन 3 नई मेट्रो लाइनों से मुंबई शहर और मुंबई परिसर के मेट्रो मार्ग का एक सर्किल पूरा होगा और भविष्य में मेट्रो से आप मुंबई और परिसर की यात्रा कर पाएंगे. मेट्रो से उतरकर आपको लोकल ट्रेन न पकड़नी पड़े, ऐसा रूट बनाया गया है. नई तीन मेट्रो लाइन को मिलाने से अब मेट्रो 270 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

इन तीन लाइनों के साथ मुंबई मेट्रो की 32 मंजिला मेट्रो भवन इमारत के निर्माण का लिए भूमिपूजन होगा. अभी मुंबई में मेट्रो 2 और मेट्रो 7 रूट का काम चल रहा है. इस मेट्रो 2 और मेट्रो 7 रूट पर दौड़ने वाले मेट्रो कोच का उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे.