Secunderabad Railway Station: PM मोदी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की रखेंगे नींव, मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
Secunderabad railway station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन(Secunderabad Railway Station) के पुनर्विकास की नींव रखेंगे. ये रेलवे स्टेशन करीब 720 करोड़ रुपये में बनकर तैयार है.
Secunderabad Railway Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन(Secunderabad Railway Station) के पुनर्विकास की नींव रखेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर 720 करोड़ रुपये खर्च किया जाना है. इस स्टेशन की बिल्डिंग दो मंजिला होगी. इसे एकदम शानदार तरीके से बनाया जाएगा. इसे विश्व स्तरीय सुविधाओं और सुंदर तरीके से डिजाइन किए गए स्टेशन में बदलने की योजना है.
स्टेशन पर मिलेंगी ये सुविधाएं सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन दो फ्लोर का होगा. एक फ्लोर में यात्रियों के ठहरने के लिए वेटिंग रूम और अच्छे रेस्तरां समेत तमाम सुविधाएं मौजूद रहेंगी. इस स्टेशन को इस तरह से बनाकर तैयार किया जाएगा कि स्टेशन के परिसर से यात्री टैक्सी और बसें आदि पकड़ सकेंगे. ये रेलवे स्टेशन बनने से लोगों की आसपास के शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी. हैदराबाद की ट्विन सिटी के तौर पर भी सिकंदाराब को जाना जाता है.सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट
पीएम मोदी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस, आईटी सिटी हैदराबाद को भगवान तिरुपति से जोड़ेगी. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.
सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस हैदराबाद को मंदिरों के शहर तिरुपति से जोड़ेगी जहां तीर्थ यात्रा भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने जाते हैं. PMO के मुताबिक, ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय में करीब साढ़े तीन घंटे की कमी आने की उम्मीद है. नई ट्रेन का उद्देश्य तीर्थयात्रियों को यात्रा में आसानी और सुविधा प्रदान करना है. तेलंगाना से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. इससे पहले 15 जनवरी को पीएम मोदी ने सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.