Indian Railways Rules: ट्रेन से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. कई बार अचानक कहीं जाने का प्‍लान बन जाता है, ऐसे में टिकट नहीं मिलता है तो बड़ी परेशानी होती है. इस समय या तो आप प्लान कैंसिल करते हैं या फिर कुछ महंगा साधन लेकर जाते हैं. लेकिन अगर आपको मालूम चले कि आप सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा कर सकते हैं तो जान कर हैरानी होगी. रेलवे के खास नियम के अनुसार, आप आसानी से बिना टिकट के यात्रा कर सकते हैं. चलिए जान लीजिए इस नियम के बारे में.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते हैं यात्रा 

रेलवे नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है और आप ट्रेन से कहीं यात्रा करना चाहते हैं तो आप प्‍लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Rules) खरीद कर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं और उसके बाद आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट ले सकते हैं. यह नियम (Indian Railways Rules) रेलवे का ही है. इसके लिए आप प्लेटफॉर्म टिकट ले लें और तुरंत TTE से संपर्क कर लें, TTE आपके गन्तव्य स्थल तक के लिए टिकट बना देगा. 

सीट खाली नहीं है 

अगर ट्रेन में सीट खाली नहीं रहती है तो TTE आपको रिजर्व सीट देने से मना कर कर सकता है, लेकिन आप यात्रा कर सकते हैं. इस वक्त TTE आपको यात्रा करने से नहीं रोक सकता. अगर आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं रहता है तो इस स्थिति में आपसे 250 रुपये की पेनल्टी वसूली जाएगी और यात्रा का किराया भी वसूला जाएगा. 

प्लेटफॉर्म टिकट के फायदे 

अगर आपके पास प्लेटफॉर्म टिकट (Benefits of Platform Ticket) रहता है तो आपको कई फायदे मिल सकते हैं. जैसे कि आपके पास अगर प्लेटफॉर्म टिकट है तो आप उसे TTE को दिखाकर आगे की टिकट बनवा सकते हैं. जब TTE आपसे किराया वसूलेगा तो भी डिपार्चर स्टेशन उसे ही माना जाएगा और आपको किराया भी उस श्रेणी का देना होगा, जिस कोच में आप सफर कर रहे होंगे.