ट्रेन की पटरियों का होगा अल्ट्रासाउंड! रेलवे की ये नई मशीन बताएगी कहीं ट्रैक में कोई डैमेज तो नहीं...
Written By: कुमार सूर्या
Wed, Aug 07, 2024 09:13 PM IST
Railway Kavach 4.0: रेल मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि रेलवे ट्रैक में डैमेज के चलते होने वाले नुकसान पर लगाम लगाने के लिए एक नई मशीन को ट्रैक पर लगाने का फैसला किया है. ये मशीन पटरियों का अल्ट्रासाउंड करके ट्रैक की कंडीशन का सही हाल बताएगी. इससे ट्रेन एक्सीडेंट होने के पहले ही उसे रोका जा सकता है.
1/5
ट्रेन ट्रैक का होगा अल्ट्रासाउंड
2/5
कैसा दिखता है कवच सिस्टम
TRENDING NOW
3/5
इन रूट्स पर चल रहा है काम
4/5