• होम
  • तस्वीरें
  • कुंभ मेला 2021: आपको कुंभ नहाने का मिल सके पुण्य, इसके लिए रेलवे ने की बड़ी तैयारी

कुंभ मेला 2021: आपको कुंभ नहाने का मिल सके पुण्य, इसके लिए रेलवे ने की बड़ी तैयारी

आप हरिद्वार कुंभ मेला 2021 (Haridwar Kumbh Mela 2021) में स्नान करने जाना चाहते हैं पर सोच रहे हैं कि कोराना (Corana period) के इस दौर में आप कैसे सुरक्षित सफर करके हरिद्वार पहुंच पाएंगे, तो आपके लिए अच्छी खबर है.
Updated on: December 10, 2020, 07.00 AM IST
1/5

केंद्र और राज्य सरकारों ने की तैयारी Preparation by Governments

हरिद्वार कुंभ मेला 2021 को लेकर केंद्र और राज्य सरकार काफी समय में तैयारी कर रहे हैं. इस मेले तक श्रद्धालुओं (pilgrims) को सुरक्षित पहुंचाने और उन्हें वापस उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है. इस काम के लिए रेलवे को 661 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट (huge budget) भी मिला हुआ है. इस बजट से रेलवे अलग अलग रेलवे स्टेशनों और मेले के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई तरह के इंतजाम करने में लगा हुआ है.  

2/5

ऋषिकेश स्टेशन बन कर तैयार Rishikesh station is ready

रेलवे ने मेले को ध्यान में रखते हुए नया योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन (Rishikesh railway station) भी तैयार कर लिया है. मेले के लिए यहां से भी ट्रेनें चलाई जाएंगी जिससे हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Haridwar railway station) पर यात्रियों का बोझ कम होगा. इस रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म बनाए गए हैं. गाड़ियों के मेंटिनेंस के लिए दो सिक लाइन और दो वॉशिंग लाइन (washing lines) भी बनाई गई हैं. यहां ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग प्लांट (automatic coach washing plant) लगा है जिससे गाड़ियों की जल्द धुलाई कर उन्हें चलने के लिए तैयार किया जा सकेगा.  

3/5

लाइन की जा रही है डबल line Doublling

हरिद्वार से लक्सर (Luxor) के बीच अभी रेलवे की सिंगल लाइन है. 27 किलोमीटर की इस लाइन को दिसंबर 2020 तक डबल लाइन (double line) में बदल दिया जाएगा. जिससे इस रूट पर गाड़ियों को इंतजार नहीं करना होगा. वहीं जरूरत पड़ने पर यहां ज्यादा गाड़ियां चल सकेंगी.  

4/5

स्टेशनों पर किए गए इंतजाम Arrangements made at stations

रेलवे ने हरिद्वार, ऋषिकेष, मोतीचूर, पथरी और ज्वालापुर रेलवे स्टेशनों (Jwalapur railway stations) पर पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाने के साथ ही बड़े पैमाने पर रिजर्वेशन (Reservation ticket counters) और जनरल काउंटर खोलने की तैयारी की है ताकि यहां आने वाले यात्रियों को वापस जाने में दिक्कत न हो. साथ ही स्टेशनों पर इंक्वारी सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) भी लगाए गए हैं.    

5/5

कुंभ में इन तारीखों पर होगा स्नान  bath in Kumbh on these dates

मकर संक्रांति 14 जनवरी 2021 मौनी अमावस्या   11 फरवरी 2021 बसंत पंचमी   16 फरवरी 2021 माघ पूर्णिमा 27 फरवरी 2021 महा शिवरात्रि (शाही स्नान) 11 मार्च 2021 सोमवती अमावस्या (शाही स्नान) 12 अप्रैल 2021 बैसाखी (शाही स्नान) 14 अप्रैल 2021 राम नवमी (स्नान) 21 अप्रैल 2021 चैत्र पूर्णिमा (शाही स्नान) 27 अप्रैल 2021