• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए शिरडी साईं बाबा के साथ ही करें ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

IRCTC के इस टूर पैकेज के जरिए शिरडी साईं बाबा के साथ ही करें ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

भारतीय रेलवे के उपक्रम IRCTC ने शिरडी के साईं बाबा के साथ ही ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए टूर पैकेज लांच किया है.
Updated on: November 17, 2020, 08.48 AM IST
1/5

इन जगहों पर घुमाने ले जाया जाएगा

इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को ओंकारेश्वर (Omkareshwar), महाकालेश्वर (Mahakaleshwar),स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity), सोमनाथ (Somnath), द्वारका (Dwarka), अहमदाबाद (Ahmedabad), पुणे (Pune), परली वैजनाथ (Parli Vaijnath), औरंगाबाद (Aurangabad), शिरडी (Shirdi ) , नासिक (Nasik) घुमाने ले जाया जाएगा.  

2/5

इन स्टेशनों से कर सकेंगे बोर्डिंग

IRCTC का ये टूर पैकेज 11 Nights/12 Days का होगा. इस टूर पैकेज के तहत 20.12.2020 को रात 12:00 बजे रीवा से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस टूर पैकेज में यात्रियों को 3AC और SL क्लास के तहत यात्रा करायी जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए यात्री रीवा (Rewa), सतना (Satna), मैहर (Maihar), कटनी (Katni), जबलपुर (Jabalpur), नरसिंहपुर (Narsinghpur), पिपरिया (Pipariya), इटारसी (Itarsi), होशंगाबाद (Hoshangabad), हबीबगंज (Habibganj), सीहोर (Sehore), मक्सी (Maksi), देवास (Dewas) स्टेशनों से बोर्डिंग कर सकेंगे.  

3/5

ये होगा किराया (IRCTC Ticket Price)

टूर पैकेज की Standard Category के लिए प्रति व्यक्ति 11,340 रुपये खर्च करने होंगे (Including Service Tax). टूर पैकेज की Comfort Category के लिए प्रति व्यक्ति 13,860 रुपये खर्च करने होंगे (Including Service Tax).  

4/5

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं (IRCTC Benefits)

यात्रियों को रास्ते में कॉमन हॉल में ठहराया जाएगा. यात्रियों को सफर के दौरान सिर्फ शाकाहारी खाना दिया जाएगा. साइट सीन के लिए टूरिस्ट बसों से यात्रियों को ले जाया जाएगा.

5/5

ट्रेन में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं

ट्रेन में अनाउंसमेंट और इन्फॉर्मेशन सिस्टम लगाया जाएगा. हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की जाएगी. IRCTC Official ट्रेन में Train Superintendent के तौर पर मौजूद रहेगा.