• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC Tour Package: कर रहे हैं छुट्टियों की प्लानिंग, इंडियन रेलवे के साथ घूम आइए हिमालय की वादी

IRCTC Tour Package: कर रहे हैं छुट्टियों की प्लानिंग, इंडियन रेलवे के साथ घूम आइए हिमालय की वादी

IRCTC Glory of Himalaya: इंडियन रेलवे लेकर आया है ग्लोरी ऑफ हिमायल पैकेज, जो कराएगा आपको शिमला, मनाली और चंडीगढ़ जैसे पर्यटन स्थलों का सैर.
Updated on: August 18, 2021, 10.28 PM IST
1/5

what is glory of himalaya package

IRCTC के 8 दिन और 9 रातों वाले इस पैकेज की शुरुआती कीमत 25,300 रुपये है. ट्रेन हरियाणा के अंबाला से शुरू होगी, हालांकि आप इंदौर, उज्जैन और भोपाल से भी बोर्ड कर सकते हैं.

2/5

किन जगहों की होगी सैर

इस सफर के दौरान इंडियन रेलवे आपको शिमला, मनाली और चंडीगढ़ के पर्यटन स्थलों की सैर कराएगा. इसमें आप कुफरी, मॉल रोड, पंडोह बांध, हनोगी माता मंदिर, रोहतांग के स्नो प्वाइंट, कुल्लू के वैष्णो देवी मंदिर, रोज गार्डन आदि घूम पाएंगे.

3/5

पैकेज में क्या है शामिल

IRCTC के Glory of Himalaya में आपको डीलक्स होटल में 6 रात ठहरने की सुविधा मिलेगी. पूरे सफर के दौरान आपको 6 दिन नाश्ता और डीनर मिलेगा.

4/5

किसके लिए आपको करना होगा खर्च

सफर के दौरान आपको ट्रेन में खाना पैकेज में शामिल नहीं है. इसके अलावा आपको लंच अलग से लेना होगा. सफर के दौरान स्मारकों में लगने वाले टिकट पैकेज में शामिल नहीं हैं. इसके अलावा वो सभी खर्चे जो पहले से पैकेज में शामिल नहीं है उसके लिए आपको अलग से खर्च करना होगा.

5/5

क्या है कैंसिलेशन पॉलिसी

अगर आपने टूर के 15 दिन पहले अपनी बुकिंग कैंसिल कराई है तो आपको 250 रुपये प्रति पैसेंजर चार्ज देना होगा. 8-14 दिन पहले कैंसिल कराने पर पैकेज का 25 फीसदी और 4-7 दिन पहले कैंसिल कराने पर 50 फीसदी चार्ज देना होगा. यदि आपने टूर के 4 दिन पहले कैंसिल कराने पर आपको कुछ भी रिफंड नहीं मिलेगा.