• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC news update: रेलवे ने कैटरिंग के बदल दिए हैं नियम, सफर के पहले जरूर जान लें ये बातें

IRCTC news update: रेलवे ने कैटरिंग के बदल दिए हैं नियम, सफर के पहले जरूर जान लें ये बातें

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना महामारी (corona epidemic) को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में कैटरिंग सेवा (catering service) में कई तरह के बदलाव किए हैं.
Updated on: December 09, 2020, 07.00 AM IST
1/5

कुछ ट्रेनों में ही मिलेगा खाना Food will be available in some trains only

रेलवे की कुछ ट्रेनों में ही पैंट्री कार (pantry car) की सुविधा है और उसमें भी ताजा पका हुआ खाना (fresh cooked food) फिलहाल नहीं मिलेगा. यात्रियों को पेमेंट के आधार पर पैक्ड (Packed food) और रेडी टू ईट फूड (ready to eat food) दिया जा रहा है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों में ही यात्रियों को पानी की पैक्ड बोतल, चाय, कॉफी मिल सकेगी. रेलवे ने ऐसी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है जिनमें ये सुविधाएं मिलेंगी.    

2/5

यात्रियों को ध्यान रखनी होंगी ये बातें kept in mind by the passengers

भारतीय रेलवे 1 जून से रोज लगभग 230 ट्रेनें चला रहा है. त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कुछ एक्स्ट्रा स्पेशल (festivals special trains) ट्रेनें भी चलाई गई हैं. IRCTC की ओर से इन ट्रेनों में टिकट बुक कराने वाले सभी यात्रियों को मैसेज भेज कर बताया जा रहा है कि ट्रेनों में यात्रियों को ट्रेन में खाना पानी और लेनिन नहीं दिया जाएगा. यात्रियों को खुद इसकी व्यवस्था करनी होगी.  

3/5

जिन ट्रेनों में पैंटी कार की सुविधा है उनकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं

आपकी ट्रेन में पैंट्रीकार है या नहीं ये चेक करने के लिए आप irctc द्वारा दिए गए इस लिंक http://contents.irctc.co.in/en/ListofTrainswithPantryCar.pdf पर क्लिक कर सकते हैं.  

4/5

ट्रेन साइड वेंडिंग के जरिए मंगा सकते हैं खाना ordered through train side vending

अगर आपका साथ लाया खाना खत्म हो गया है या आप खाना लाना भूल गए हैं तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. जिन गाड़ियों में पैंट्री कार उपलब्ध नहीं है उनमें ट्रेन साइड वैंडिंग (Train side vending facility) की सुविधा दी जा रही है. इसके तहत आपकी ट्रेन में कोई व्यक्ति आएगा तो एडवांस में आपसे ऑर्डर बुक (advance order) करेगा और आप जिस स्टेशन पर चाहते होंगे या अगले स्टेशन पर आपको खाना उपलब्ध करा देगा.

5/5

रेलवे ने फिलहाल बंद कर रखी है ये सेवा Railways has stopped this service for the time being

रेलवे ने फिलहाल अपनी ई कैटरिंग सेवा फूड ऑन ट्रैक (e-catering service Food on Track) को बंद कर रखा है. सामान्य दिनों में आप 1323 नम्बर पर फोन कर के या  http://www.ecatering.irctc.co.in/  पर लॉगइन कर के अपने ऑर्डर बुक करा सकते हैं.