• होम
  • तस्वीरें
  • IRCTC की इस ट्रेन से North East घूमने का आएगा अलग ही मजा, देखें बेहद खास तस्वीरें

IRCTC की इस ट्रेन से North East घूमने का आएगा अलग ही मजा, देखें बेहद खास तस्वीरें

IRCTC ने  पूर्वी भारत घुमाने के लिए Incredible North East टूर पैकेज शुरू करने का ऐलान किया है. ये ट्रेन 30.03.2021को रवाना होगी.  
Updated on: February 23, 2021, 06.15 PM IST
1/6

ट्रेन में इतने लोग कर सकेंगे सफर

IRCTC की इस Deluxe Tourists ट्रेन में 2AC और First AC Class क्लास के डिब्बे होंगे. 30 लोग 2nd AC और 48 लोग 1st AC क्लास में बुक कर सफर कर सकेंगे. 

2/6

इन जगहों पर घुमाने ले जाया जाएगा

IRCTC इस टूर पैकेज के तहत पूर्वोत्तर राज्यों की heritage tourists destinations जैसे कामाख्या मंदिर (Kamakhaya Temple) और नबगरा मंदिर ( Nabagraha Temple) (Guwahati) , Kaziranga National Park, Elephanta और  Nawjhalikai falls घुमाने ले जाएगी. ये टूर पैकेज कुल 10 दिनों का होगा.

3/6

ट्रेन में दी जा रही हैं खास सुविधाएं

पूर्वोत्तर राज्यों में पर्यटन को बढ़ाने के लिए रेलवे ने इस डीलक्स ट्रेन में कई खास तरह की सुविधाएं दी हैं. इसमें एक कोच में लाइब्रेरी भी बनाई गई है, जिसमें लोग बैठकर किताबें पढ़ सकते हैं. सीट भी ऐसी लगाई गई है, जिससे बाहर का नजारा देखते हुए आप किताब पढ़ सकें. लाइब्रेरी पूरे एक कोच में बनाई गई है, इसमें भी प्रत्‍येक सीट के ऊपर लाइट लगाई गई है, अगर आप रात में भी पढ़ना चाहते हैं तो कोई परेशानी नहीं होगी.

4/6

सामान रखने के लिए दिए गए लॉकर

प्रत्‍येक कोच में लॉकर की सुविधा भी उपलब्‍ध है. जिससे कीमती सामान रख सकते हैं. रात में सोते समय लॉकर में सामान रखकर निश्चिंत होकर सो सकें.

5/6

ट्रेन में चलता फिरता रेस्टोंरेंट है

ट्रेन में चलता फिरता रेस्टोंरेंट है, जहां आपको अपनी पसंद का खाना मिल जाएगा. हर टेबल के ऊपर स्‍पेशल लाइट लगी है, जिससे आपका मन हल्‍की रोशनी में डिनर करने को हो, तो कर सकते हैं.  

6/6

पूरा स्‍टाफ प्रॉपर यूनिफार्म में होगा

सफर के दौरान ट्रेन का पूरा स्‍टाफ प्रॉपर यूनिफार्म में होगा. स्‍टाफ को भी ट्रेनिंग दी गई है, जिससे सफर के दौरान पर्यटकों की भी हर संभव समस्‍या का समाधान कर सकें. सफर के दौरान सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे.