• होम
  • तस्वीरें
  • Indian Railways: रेल टिकट में PNR नंबर का क्या है मतलब ? कैसे यह 10 डिजिट आता है पैसेंजर्स के काम

Indian Railways: रेल टिकट में PNR नंबर का क्या है मतलब ? कैसे यह 10 डिजिट आता है पैसेंजर्स के काम

Indian Railways: पीएनआर नंबर का फुल फॉर्म है- पैसेंजर नेम रिकॉर्ड. यह नंबर एक उपयोगी नंबर होता है. पीएनआर नंबर कन्फर्म, वेटिंग लिस्ट या आरएसी जैसे बुक किए गए ट्रेन टिकट का करेंट स्टेटस दिखाता है.
Updated on: May 07, 2022, 04.54 PM IST
1/5

एक यूनिक नंबर है पीएनआर

पीएनआर (PNR number) एक 10-डिजिट का एक यूनिक नंबर है जो हर बुक किए गए रिजर्वेशन टिकट को जारी किया जाता है. इसमें पैसेंजर या पैसेंजर के साथ वाले ग्रुप का यात्रा कार्यक्रम होता है.  

2/5

पीएनआर बताता ये स्टेटस

पीएनआर (PNR) नंबर से टिकट का स्टेटस पता चल जाता है. यानी पीएनआर नंबर कन्फर्म, वेटिंग लिस्ट या आरएसी जैसे बुक किए गए ट्रेन टिकट का करेंट स्टेटस दिखाता है.

3/5

कैसे काम करता है पीएनआर

सेंटर ऑफ रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CSIR) एक डेटाबेस रन करता है. इसमें पैसेंजर्स की सभी जानकारी फीड और स्टोर की जाती है. जब भी कोई व्यक्ति आईआरसीटीसी की वेबसाइट, निजी यात्रा वेबसाइटों या टिकट काउंटरों पर भारतीय रेलवे का टिकट खरीदता है, तो सिस्टम हर बार 10 अंकों का पीएनआर स्टेटस नंबर जेनरेट करता है.   

4/5

एक पीएनआर नंबर में पैसेंजर की लिमिट

एक पीएनआर (PNR) नंबर पर मैक्सिमम छह पैसेंजर्स ही शामिल हो सकते हैं. यानी ग्रुप बुकिंग के ख्याल से एक बार में आप मैक्सिमम छह लोग एक साथ रिजर्वेशन करा सकते हैं.  

5/5

पीएनआर में शामिल होते हैं ये सब

पीएनआर नंबर (PNR number) में पैसेंजर्स का नाम, उम्र, सेक्स, बर्थ प्रेफरेंस ट्रेन नंबर, तारीख, बोर्डिंग स्टेशन, क्लास, कोटा आदि की जानकारी स्टोर रहती है.