कंफर्म ट्रेन टिकट पाने का ये 'विकल्प' है पक्का जुगाड़! ये ऑप्शन किया ट्राई तो हर बार झट से मिलेगी पूरी सीट
Written By: कुमार सूर्या
Sun, Aug 18, 2024 04:44 PM IST
IRCTC VIKALP Scheme: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों में टिकट की मारामारी बहुत आम बात है. दरअसल इन त्योहारों पर ज्यादातर लोग अपने घर के लिए सफर करते हैं. हालांकि, रेलवे इसके लिए हर साल कई सारी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. लेकिन क्या हो अगर आपको ट्रेन में कंफर्म बर्थ न मिले? ऐसे में आपको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
1/5
IRCTC विकल्प स्कीम
2/5
क्या है VIKALP Scheme
रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए 2015 में इस विकल्प स्कीम को शुरू किया था. इस स्कीम में पैसेंजर ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कन्फर्म टिकट पाने के लिए दूसरे ट्रेन का विकल्प भी चुन सकते हैं. ऐसा करने से उनके कंफर्म टिकट पाने के चांसेज बढ़ जाते हैं. इस स्कीम को अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहा जाता है. इससे रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट मुहैया कराती है.
TRENDING NOW
3/5
कैसे मिलती है कंफर्म टिकट
IRCTC विकल्प टिकट बुकिंग स्कीम के कारण फेस्टिव सीजन और अन्य मौकों पर ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. हालांकि VIKALP का मतलब ये नहीं है कि आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी. रेलवे इस स्कीम के तहत अपने पैसेंजर्स के लिए कंफर्म टिकट का पूरा प्रयास करती है, लेकिन ट्रेन एवं उनमें बर्थ की उपस्थिति पर यह निर्भर करता है.
4/5
VIKALP स्कीम कैसे करें इस्तेमाल
5/5