रेलवे के इस स्टेशन से सफर कराएगा एयरपोर्ट का ऐहसास, देखें तस्वीरें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 12, 2021 09:26 AM IST
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हुबली जंक्शन रेलवे स्टेशन (Hubli junction railway station) पर बड़े बदलाव किए हैं. इस रेलवे स्टेशन से सफर करने पर आपको किसी एयरपोर्ट (airport) से सफर करने का ऐहसास होगा. वहीं स्टेशन पर लाइटिंग कुछ इस तरह की गई है कि रात के समय ये स्टेशन और भी सुंदर (beautiful at night) दिखता है. भारतीय रेलवे ने हुबली जंक्शन (Hubli junction) रेलवे स्टेशन की कुछ तस्वीरें जारी की हैं, इस स्टेशन की खूबसूरती आप भी देखिए.
1/5
हाल ही में स्टेशन का नाम बदला

कर्नाटक सरकार (Government of Karnataka) ने हुबली रेलवे स्टेशन (Hubli railway station) का नाम बदल दिया है. अब यह स्टेशन श्री सिद्धारूद्धा स्वामीजी रेलवे स्टेशन (Shri Siddharuddha Swamiji Railway Station)-हुबली के नाम से जाना जाएगा. सिद्धारूद्धा स्वामी के अनुयायी लंबे समय से हुबली स्टेशन का नाम अपने गुरु के नाम पर रखने की मांग कर रहे थे. सिद्धारूद्धा स्वामी की 1929 में हुबली में मौत हो गई थी.
2/5
कर्नाटक का सबसे व्यस्त स्टेशन हैं

TRENDING NOW
3/5
रेलवे कर रहा है बड़ा काम

दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन (South Western Railway Zone) हुबली जंक्शन के प्लेटफॉर्म की लंबाई भी बढ़ा रहा है. इसके लिए रेलवे ने 90 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. रेलवे जल्द ही हुबली जक्शन के प्लेटफार्म की लंबाई 550 मीटत बढ़ाकर इसे 1,550 मीटर करने जा रहा हैं. ये सभी काम हुबली जंक्शन पर 2021 तक पूरे होने की संभावना है.
4/5
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर है सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म
