Param Vir Chakra Awardee Naik Jadunath Singh: भारतीय रेलवे ने देश के जाबांज वीरों को सम्मानित करने के लिए अपने लोकोमोटिव इंजनों को उनके नाम पर रखने की पहल की है. ऐसे ही भारत-पाकिस्तान युद्ध 1947-48 में वीरता का सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त नायक जदुनाथ सिंह के ऊपर भी अपने एक लोकोमोटिव का नाम रखा है.
1/5
रेलवे का जाबांजों को सलाम
भारतीय रेलवे देश की सुरक्षा में लगे वीर जवानों के नाम अपने लोकोमोटिव इंजनों को कर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि को पेश कर रही है.
2/5
नायक जदुनाथ सिंह के नाम डीजल इंजन
रेलवे ने बताया कि लखनऊ डिवीजन (Northern Railway) के आलमबाग डीजल शेड ने WDP4D 40248 लोकोमोटिव को परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता और 1948 के युद्ध नायक, नायक जदुनाथ सिंह के नाम किया है.
भारत-पाकिस्तान युद्ध (1947-48) में नायक जदुनाथ सिंह ने सर्वोच्च वीरता का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी सेना के साथ कड़ा मुकाबला करते हुए उन्हें पीछे खदेड़ दिया.
4/5
तीन बार पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा
नायक जदुनाथ सिंह ने 6 फरवरी, 1948 को नौशेरा पोस्ट पर से पाकिस्तानी सैनिकों तीन बार पीछे खदेड़ दिया था. इस हमले में उन्हें भी सीने और सिर पर गोली लगी थी.
5/5
मरणोपरांत परम वीर चक्र पुरस्कार
देश के लिए अपनी जान को न्यौछावर करने वाले नायक जदुनाथ सिंह को मरणोपरांत 1950 में परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.