• होम
  • तस्वीरें
  • Dekho Apna Desh अभियान में करें ज्योतिर्लिंग और बुद्ध सर्किट की सैर, डीलक्स ट्रेन की शाही सवारी

Dekho Apna Desh अभियान में करें ज्योतिर्लिंग और बुद्ध सर्किट की सैर, डीलक्स ट्रेन की शाही सवारी

इंडियन रेलवे ने इन दिनों देखो अपना देख नाम से एक अभियान शुरू किया हुआ है. इस अभियान के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किए जाते हैं. खास बात ये है कि इस अभियान में डीलक्स ट्रेन (deluxe train tour) से आपको टूर कराया जाता है.
Updated on: February 14, 2021, 07.34 PM IST
1/8

डीलक्स ट्रेन टूर

राजस्थान घूमने के लिए इंडियन रेलवे ने पधारो राजस्थान (Padharo Rajasthan) नाम से डीलक्स ट्रेन टूर आयोजित किया था. पधारो राजस्थान टूर में जैसलमेर और जोधपुर का प्लान तैयार किया गया. डीलक्स ट्रेन टूर के तहत एक विशेष ट्रेन इस टूर पर रवाना की गई. इस ट्रेन में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

2/8

पधारो राजस्थान

पधारो राजस्थान टूर 12 फरवरी से शुरू हुआ. इस रूट के लिए डीलक्स ट्रेन टूर  एसी 1 की टिकट की कीमत 28,720 रुपये और एसी 2 की कीमत 23,350  रुपये रखी गई. इस स्पेशल ट्रेन की क्षमता महज 156 सैलानियों तक ही सीमित रखी गई थी. हालांकि महज 84 यात्री ही ट्रेन में सवार हुए.

3/8

देखो अपना देश

इस ट्रेन के हरेक केबिन आरामदायक कुर्सी, गोदरेज लॉकर और अन्य तमाम आधुनिक सुविधाएं दी गईं. इसमें 60 सीटों वाले दो रेस्टोरेंट बनाए गए. मुसाफिरों को पुस्तक पढ़ने के लिए एक पुस्तकालय, जूता पॉलिश, मसाज की सुविधा जैसी तमाम 5 स्टार सुविधाएं दी गईं.

4/8

ज्योतिर्लिंग के दर्शन

इंडियन रेलवे ने पधारो राजस्थान की तरहत ही उज्जैन और ओंकारेश्वर (Omkareshwar Jyotirling) ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए ओमकारेश्वर/स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पैकेज (Statue of unity) भी निकाला है. 4 रात और 5 दिन का यह टूर 27 फरवरी को एक स्पेशल ट्रेन से शुरू हो रहा है. 

5/8

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग

इस टूर में आप उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (Jyotirling) के दर्शन के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी देख सकते हैं. नई डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी.

6/8

क्या होगा किराया और सुविधाएं

डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन के प्रथम श्रेणी एसी कोच में यात्रा करने पर दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने का पैकेज प्रति व्यक्ति 32,330 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज मूल्य प्रति व्यक्ति 32080 रुपये होगा. पैकेज में ट्रेन यात्रा के अलावा ट्रेन और उसके बाहर खाना, होटल में ठहरना, यात्रियों के लिए अंग्रेजी और हिंदी बोलने वाले गाइड, एसी बस और यात्रियों के लिए ट्रेवल इंश्योरेंस भी शामिल है.  

7/8

बुद्ध सर्किट टूर पैकेज

इंडियन रेलवे ने भगवान गौतम बुद्ध से जुड़ी नगरियों के भ्रमण के लिए भी बुद्ध सर्किट नाम से एक पैकेज का ऐलान किया है. इस टूर के लिए स्पेशल ट्रेन 13 मार्च को रवाना होगी. 7 रात और 8 दिन का यह टूर है. इसमें आपको गया, वाराणसी, गोरखपुर, बलरामपुर और आगरा का भ्रमण कराया जाएगा. इस पैकेज में फर्स्ट एसी के लिए एक आदमी का किराया 62,560 रुपये और सैकेंड एसी के लिए 53,950 रुपये है. 

8/8

वेबसाइट पर कराएं बुकिंग

अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट की जा सकती है. वहीं टूर की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मौजूद है.