Confirm Seat in Train
फिलहाल यह सीट सभी ट्रेन के लिए अलग-अलग होती है. अगर आपकी सीट कंफर्म नहीं हुई तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप आसानी से टीटीई को खोज सकते हैं. इसके साथ ही आपको ट्रेन में सीट के लिए परेशान भी नहीं होना पड़ेगा.
1/5
RAC वाले यात्री होते हैं परेशान

हम आमतौर पर देखते हैं कि जिन लोगों की सीट कंफर्म नहीं होती है वह लोग अक्सर सीट की तलाश में टीटीई को ढूढते रहते हैं और जब उनको कोई नहीं मिलता है तो वह लोग बोगी में नीचे लेटकर ही यात्रा करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. तो आज हम आपको बताते हैं कि आपको टीटीई कौन सी ट्रेन की किस बर्थ और कोच में मिल सकता है-
2/5
राजधानी और इंटरसिटी

शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस के साथ ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में टीटीई हर स्लीपर कोच की 7 नंबर बर्थ टीटीई के लिए तय की गई है. वहीं यदि आप इंटरसिटी ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको टीटीई की तलाश करने के लिए भटकना नहीं होगा. बल्कि टीटीई ऑल्टरनेट कोच यानी कि D1, D3, D5 और D7 में 1 नंबर बर्थ टीटीई की होगी.
TRENDING NOW
3/5
गरीबरथ

4/5
सुपरफास्ट ट्रेन
