• होम
  • तस्वीरें
  • कंफर्म ट्रेन टिकट के लिए अब और न हों परेशान, आज ही जानिए ये पक्का जुगाड़

कंफर्म ट्रेन टिकट के लिए अब और न हों परेशान, आज ही जानिए ये पक्का जुगाड़

Current Train Ticket Rules: ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपको पता होगा कि छुट्टियों और त्योहारों के मौसम में ट्रेन में कंफर्म सीट पाना कितना मुश्किल काम है. ऐसे में लोगों के पास तत्काल बुकिंग का भी विकल्प होता है. लेकिन तत्काल में बुकिंग करा पाना इतना आसान नहीं होता है. तो आइए आपको बताते हैं एक ऐसा जुगाड़, जिससे आपको कंफर्म टिकट मिलेगा हर बार.
Updated on: May 23, 2024, 07.31 PM IST
1/5

तत्काल का झंझट जाओ भूल

ट्रेन के जर्नी डेट के 1 दिन पहले आपको तत्काल टिकट कटाना होता है. लेकिन पैसेंजर्स की अधिक मांग के चलते आज के समय में तत्काल बुकिंग कराना काफी मुश्किल का काम होता है. लोगों की शिकायत होती है कि आम आदमी के बजाए बुकिंग एजेंट्स ही सारी तत्काल टिकट को बुक कर लेते हैं.

2/5

क्या होता है करंट टिकट

ट्रेन के अंदर कोई भी सीट खाली न रह जाए और सभी को कंफर्म टिकट मिले इसके लिए रेलवे ने करंट टिकट बुकिंग को शुरू किया है. इसमें आप ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले से लेकर 5 मिनट पहले तक टिकट बुक करा सकते हैं.

3/5

नहीं देना होता है एक्स्ट्रा चार्ज

करंट टिकट की एक अच्छी बात ये भी है कि तत्काल या प्रीमियम तत्काल की तरह इसमें पैसेंजर्स को अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है.

4/5

कंफर्म टिकट का पक्का जुगाड़

तत्काल टिकट के मुकाबले करंट टिकट में कंफर्म टिकट बुक कराना ज्यादा आसान होता है. उपलब्धता के आधार पर आप इसमें कंफर्म टिकट आसानी से पा सकते हैं.

5/5

कहां होती है बुकिंग

करंट टिकट को आप आसानी से IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर से या रेलवे टिकट रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर से बुक कर सकते हैं.