क्या आप जानते हैं कि भारत के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन कौन से हैं? पढ़िए पूरी डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Dec 26, 2022 04:27 PM IST
Indian Railway interesting facts:भारतीय रेल (करीब 186 साल पुरानी है. ब्रिटिश जब भारत में हुकूमत करने के आए थे उसी दौरान 1836 में इसकी शुरुआत की गई. दुनिया में भारतीय रेल साइज के आधार पर चौथे स्थान पर है. ट्रैक की कुल लंबाई 68 हजार किलोमीटर से ज्यादा है. 2020 में रेलवे ने 800 करोड़ पैसेंजर्स को उनके डेस्टिनेशन पहुंचाने में मदद की. भारतीय रेल तेजी से बदल रहा है. अब सेमी बुलेट ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है, जो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. इस आर्टिकल में आपको भारत के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.
1/5
Howrah railway station
रेलवे की तरफ से 13200 के करीब पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जाता है. कुल 7325 स्टेशन हैं, जिनका ओवरऑल मैनेजमेंट 13 लाख से ज्यादा रेलवे एंप्लॉयी मिलकर करते हैं. पश्चिम बंगाल का हावड़ा जंक्शन देश का सबसे बड़ा स्टेशन है. इसमें कुल 23 प्लैटफॉर्म हैं और 25 ट्रैक हैं. रोजाना आधार पर लाखों पैसेंजर्स इससे यात्रा करते हैं.
2/5
Sealdah railway station
TRENDING NOW
3/5
Chhatrapati Shivaji Maharaj
मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जिसे CST भी कहते हैं, देश का तीसरा सबसे बड़ा स्टेशन है. इसकी स्थापना 1887 में की गई थी. इसमें कुल 18 प्लैटफॉर्म्स हैं. यह मुंबई का यूनेस्के वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है. CST के 18 स्टेशन में 11 लॉन्ग डेस्टिनेशन ट्रेन के लिए है. सात स्टेशन का इस्तेमाल मुंबई लोकल की तरफ से किया जाता है.
4/5