चलती ट्रेन से गिरे यात्री की बचाई जान, हादसों को टालने के लिए रेलवे करने जा रहा खास इंतजाम
कई बार रेल यात्री जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हैं. लेकिन ऐसा करने में यात्री की जान भी जा सकती है. सोमवार को चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर एक यात्री लोकल ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गया.
कई बार रेल यात्री जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हैं. लेकिन ऐसा करने में यात्री की जान भी जा सकती है. चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर एक यात्री लोकल ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिर गया. समय रहते आरपीएफ के जवान शक्ति सिंह ने इस यात्री को गिरते देख लिया और इस यात्री को समय रहते ट्रेन से दूर खींच लिया और इस यात्री की जान बचा ली.
ट्रेनों पर लगाए जा रहे हैं खास रौशनी वाले संकेतक
गौरतलब है कि आए दिन मुम्बई की लोकल ट्रेनों में होने वाले हादसों को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से मुम्बई के उपनगरीय ट्रेनों के प्रवेश द्वारों पर संकेतक लगाने का काम शुरू किया गया है. रेलवे ने प्रयोगिक तौर पर एक ईएमयू कोच के गेट लाइट इंडिकेटर लगाया है. इसमें नीले रंक की लाइट जलती है. यह लाइट इंडीकेटर गार्ड की स्टार्टिंग सर्किट से जुड़ा होता है. जब ट्रेन चलने को होती है तो यह चमकने लगता है. जल्द ही सभी लोकल ट्रेनों में इस तरह के इंडीगेट लगाए जाएंगे.
लाइट इंडीकेटर ऐसे करेंगे काम
लाइट इंडीकेटर का काम होगा कि ट्रेन के चलने के पहले प्लेटफार्म पर नीले रंग की रौशनी से एक लाइन बना देगा. यह लाइट निर्देश देगी कि यात्री प्लेटफार्म पर इस लाइन से आगे न बढ़ें. सुरक्षा कर्मियों को ये आसानी होगी कि जो भी यात्री इस रौशनी से आगे जाने का प्रयास करेगा वे उसे रोक सकेंगे.
हादसों को रोकने के लिए हो रहे हैं कई प्रयोग
रेलवे स्टेशनों पर चलती ट्रेनों में चढ़ने का प्रयास कर रहे रेल यात्रियों के साथ होने वाले रेल हादसों पर रेल मंत्री ने पहले भी चिंता जताई थी. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे चलती ट्रेनों में चढ़ने वाले यात्रियों को हादसों से बचाने के लिए कई सारे प्रयास कर रहा है. इसी के तहत तहत लोकल ट्रेनों में नीली लाइट वाले इंडीकेटर लगाने के साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती जैसे कदम उठाए गए हैं.