1 घंटे का सफर 20 मिनट में होगा पूरा... इंजीनियरिंग मार्वल का नमूना पंबन ब्रिज का सफल ट्रायल हुआ पूरा, देखें वीडियो
Pamban Railway Bridge: रेलवे ने बताया कि तमिलनाडु के रामेश्वरम में अरब सागर में भारतीय रेलवे के द्वारा बनाई गई पंबन ब्रिज पर OHE का सफल ट्रायल रन किया गया.
Pamban Railway Bridge: भारतीय रेलवे के नाम एक और कृतिमान दर्ज हुआ है, रेलवे ने पंबन रेलवे समुद्री पुल पर रामेश्वरम में सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया है. रेलवे ने बताया कि तमिलनाडु के रामेश्वरम में अरब सागर में भारतीय रेलवे के द्वारा बनाई गई पंबन ब्रिज पर OHE का सफल ट्रायल रन किया गया. लिफ्ट स्पैन मैकेनिज्म कार्यों के पूरा होने के साथ दक्षिणी रेलवे ने नए पंबन रेलवे समुद्री ब्रिज पर रामेश्वरम स्टेशन तक पुल के पार एक ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) टावर कार चलाकर सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया.
पिछले हफ्ते पूरा हुआ काम
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले महीने जुलाई के अंतिम सप्ताह में इस नये पुल पर सेंटर लिफ्ट स्पैन का इंस्टालेशन कार्य किया गया था. इसके बाद पंबन पुल के दोनों सिरों को जोड़ने वाली पटरियां बिछाई गईं. नये ब्रिज पर पटरी बिछाने का काम पिछले हफ्ते पूरा हो गया. जिसके बाद रेलवे ने ओएचई टावर कार को 2022 के बाद पहली बार पंबन पुल पर संचालित किया गया है.
रेलमंत्री ने किया ट्वीट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद वीडियो ट्विट जानकारी दी है. "न्यू पंबन रेलवे ब्रिज - हमारे इंजीनियरों और तकनीशियनों की अविश्वसनीय क्षमताओं का प्रमाण है."
बंद हुआ पुराना रेलवे ब्रिज
बता दें कि पुराने पंबन रेलवे समुद्री पुल पर ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. पुराने रेलवे ब्रिज को दिसंबर 2022 में पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. आईआईटी मद्रास के विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा तय किए गए निगरानी उपकरण में ट्रेन की आवाजाही के दौरान पुल में अत्यधिक कंपन पाया गया था. जिसके बाद पुराने पंबन पुल को दिसंबर 2022 में रेल परिचालन के लिए पुरी तरह से बंद कर दिया गया था.
2019 में शुरू हुआ नए पुल का काम
अंग्रेजों के समय बने पुराने पंबन पुल के पास ही नए पंबन पुल का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था. अब नए पंबन रेल पुल पर ट्रायल रन किया गया. नए पंबन ब्रिज पर मंडपम और पंबन रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले समुद्र के ऊपर बने पुल पर रेलवे ट्रैक का काम पूरा होने के तुरंत बाद ट्रायल रन किया गया है.
नए पुल पर ट्रायल OHE ट्रायल रन के दौरान रेलवे अधिकारियों, पीएमसी स्टाफ और बी कमलाकारा रेड्डी, सीपीएम सीओ ऑर्डआरवीएनएल, चेन्नई और टीके पद्मनाभन, सीपीएम, आरवीएनएल, चेन्नई की उपस्थिति में ओएचई टावर कार के साथ पंबन पुल पर ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा किया है.