Palghar train accident: महाराष्ट्र के पालघर यार्ड में मंगलवार को प्वाइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और 1 बीवीजी के पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है. स्टील कॉइल्स ले जाने वाली मालगाड़ी ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन से आ रही थी और महाराष्ट्र के कलंबोली स्टेशन की ओर जा रही थी. घटना करीब 17:08 बजे की है. पटरी से उतरने के कारण इस रूट पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, 41 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 18 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है, 9 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और अब तक 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. 

सेवा बहाली का काम चालू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि सेवा बहाल करने के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. साइट पर 300 से अधिक रेलकर्मी जल्द से जल्द ट्रैक की बहाली सुनिश्चित कर रहे हैं. इसके अलावा 4 जेसीबी, 2 पोकलेन, 2 क्रेन और 4 मशीनें प्रभावित लाइन को दुरुस्त करने में जुटी हैं.

 

ये ट्रेनें हैं पूरी तरह से कैंसिल

  • 93007 चर्चगेट - दहानू रोड
  • 93008 दहानू रोड - बोरीवली
  • 93009 चर्चगेट - दहानू रोड
  • 93011 चर्चगेट - दहानू रोड
  • 93013 बोरीवली - दहानू रोड
  • 93015 चर्चगेट - दहानू रोड
  • 93008 दहानू रोड - बोरीवली
  • 93010 दहानू रोड - विरार
  • 93012 दहानू रोड - विरार
  • 93014 दहानू रोड - विरार
  • 93016 दहानू रोड - विरार

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

वापी स्टेशन

0260 2462341

सूरत स्टेशन

0261-2401797

उधना स्टेशन

022-67641801

पैसेंजर के लिए किया बस का इंतजाम

पालघर यार्ड में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण विभिन्न स्टेशनों पर रुकी मुंबई जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए बस की व्यवस्था की गई है. बसों ने यात्रियों को वापी, पालघर और बोइसर स्टेशनों से मुंबई पहुंचाया.