राजधानी ट्रेन में मिल रहा है गुजराती भोजन, IRCTC ने किया ये प्रयोग
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों को बेहतर खाना उपलब्ध कराने के लिए एक नया प्रयोग किया है. रेल यात्रियों को राजधानी ट्रेनों में गुजराती खाने का विकल्प मिलेगा. भारतीय रेलवे ने दिल्ली से अहमदाबाद के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में गुजराती खाना परोसा जा रहा है. IRCTC ने पहली बार ट्रेन में पहली बार गुजराती खाने का विकल्प दिया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल यात्रियों को बेहतर खाना उपलब्ध कराने के लिए एक नया प्रयोग किया है. रेल यात्रियों को राजधानी ट्रेनों में गुजराती खाने का विकल्प मिलेगा. भारतीय रेलवे ने दिल्ली से अहमदाबाद के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में गुजराती खाना परोसा जा रहा है. IRCTC ने पहली बार ट्रेन में पहली बार गुजराती खाने का विकल्प दिया है.
मिल रहे हैं ये व्यंजन
राजधानी ट्रेन में यात्रा कर रहे रेल यात्रियों को खाने में रोटी, खिचड़ी, थेपला, मोहन थाल जैसे अपने पसंदीदा पकवान मिल सकेंगे. आईआरसीटीसी की इस पहल को यात्रियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में क्राफ्ट, संस्कृति और भोजन को बढ़ावा देने की अपील की थी.
ई कैटरिंग सुविधा के जरिए मिल रहा पसंद का खाना
खाने को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को दूर करने के लिए IRCTC ने हाल ही में ई कैटरिंग सेवा शुरू की है. इस सेवा के तहत www.ecatering.irctc.co.in वेबसाइट के जरिए चलती ट्रेन में अपनी पसंद का खाना मंगा सकते हैं. IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा है, ''रेल यात्री और ट्रैवल खाना समेत अन्य दूसरी अनाधिकृत एग्रीगेटर हैं. IRCTC ने यात्रियों से अपील है कि ट्रेन में सफर के दौरान 'फूड ऑन ट्रैक' मोबाइल ऐप या www.ecatering.irctc.co.in से ही खाना ऑर्डर करें.
रेलवे ने ट्रेनों में खाना खरीदना काफी आसान कर दिया है
रेल सफर के दौरान खाना खरीदना अब और आसान हो गया है. रेल सफर के दौरान अब आप सिर्फ कैश नहीं बल्कि क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये भी खाना खरीद सकते हैं. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है. नई व्यवस्था के तहत यात्री कैटरिंग स्टॉफ के पास मौजूद प्वाइंट ऑफ सेल मशीन (POS) के जरिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भी खाने- पीने की वस्तुओं के लिए भुगतान कर करते हैं.
खाना खरीदने पर मिलेगा बिल
मंत्रालय ने देश भर में दर्जनों ट्रैन में अधिकृत कैटरर को POS मशीन उपलब्ध करा दी है. POS मशीन के जरिये मुसाफिर को खाना खरीदने पर बिल वहीं दिया जा सकेगा. यही नही pos मशीन के जरिये मुसाफिर खाने का बिल क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिये भी चुका सकेगा. रेलगाड़ियों में मौजूद कैटरिंग स्टॉफ के पास ये POS मशीनें उपलब्ध होंगी जिनके जरिए भुगतान किया जा सकेगा. दसअसल रेलवे के पास कैटरिंग स्टॉफ की ओर से निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूलने की शिकायतें आए दिन यात्री करते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए गाड़ियों में POS मशीनें उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. एक रेलगाड़ी में कम से कम 08 POS मशीनें रखने के निर्देश दिए गए हैं.