रेलवे ने दिल्ली व एनसीआर में यात्रियों की मांग को देखते हुए यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए उत्तर रेलवे ने लगभग 208 पैसेंजर रेलगाड़ियों में 08 की जगह 12 डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है. इन रेलगाड़ियों में ये डिब्बे बढ़ाए जाने से लगभग 01 लाख से अधिक यात्रियों को सुविधा होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनसीआर में बड़ी संख्या में चलती हैं लोकल ट्रेनें

उत्तर रेलवे के विरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार दिल्ली व एनसीआर में में वर्तमान समय में लगभग 63 मेमू व 109 ईएमयू रेलगाड़ियां चल रही हैं. इनके अलावा 36 डीएमयू रेलगाड़ियां भी हैं. दिल्ली व एनसीआर में रोज अपने काम पर जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इन गाड़ियों का प्रयोग करते हैं. इन लोकल रेलगाड़ियों में रोज लगभग 07 लाख यात्री यात्रा करते हैं.

क्षमता से अधिक चलते हैं यात्री

त्योहारों के दौरान इन रेलगाड़ियों में भीड़ काफी बढ़ जाती है. एक कोच में जहां सामान्य दिनों में 150 लोग चलते हैं वहीं त्योहारों में इनकी संख्या बढ़ कर लगभग 200 तक हो जाती है. मानकों के अनुसार इन डिब्बों में अधिकतम 80 लोग होने चाहिए. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से इन गाड़ियों में डिब्बे बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

इन रूटों पर यात्रियों को होगा फायदा

रेलवे की ओर से लोकल गाड़ियों में डिब्बे बढ़ाए जाने का सबसे अधिक लाभ दिल्ली से पानीपत, निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र, दिल्ली से सहारनपुर, दिल्ली से पलवल, शकूरबस्ती से मथुरा, दिल्ली से रेवाड़ी, दिल्ली से रोहतक, गाजियाबाद से शकूरबस्ती आदि रूटों पर चलने वाले यात्रियों को मिलेगा.