उत्तर रेलवे की नई समय सारिणी आज से लागू, 87 ट्रेनों की स्पीड बढ़ी, कई ट्रेनों के चलने का समय बदला
उत्तर रेलवे की ट्रेनों का नया टाइमटेबल 01 जुलाई से लागू हो गया है. इसमें उत्तर रेलवे की ओर से 87 रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ाने का निर्णय लिया है. वहीं 10 रेलगाड़ियों के नम्बरों में बदलाव किया गया है. कुछ गाड़ियों अपने पूर्व निर्धारित समय से पहले स्टेशनों से चलेंगी. ऐसे में अपनी गाड़ी की टाइमिंग समय रहते जांच लें इसके बाद ही घर से निकलें.
उत्तर रेलवे की ट्रेनों का नया टाइमटेबल 01 जुलाई से लागू हो गया है. इसमें उत्तर रेलवे की ओर से 87 रेलगाड़ियों की स्पीड बढ़ाने का निर्णय लिया है. वहीं 10 रेलगाड़ियों के नम्बरों में बदलाव किया गया है. कुछ गाड़ियों अपने पूर्व निर्धारित समय से पहले स्टेशनों से चलेंगी. ऐसे में अपनी गाड़ी की टाइमिंग समय रहते जांच लें इसके बाद ही घर से निकलें.
इन ट्रेनों के चलने के समय में हुआ बदलाव
रेलगाड़ियों के चलने के समय में बदलाव किया गया है. इनमें से 93 रेलगाड़ियों अपने पूर्व निर्धारित समय से पहले चलेंगी वहीं 55 रेलगाड़ियां अपने पूर्व निर्धारित समय से बाद में चलेंगी.
इन ट्रेनों के स्टेशन पहुंचने के समय में हुआ बदलाव
118 रेलगाड़ियों के आने के समय में बदलाव किया गया है. उत्तर रेलवे की ओर से 57 रेलगाड़ियां अपने पूर्व निर्धारित समय से पहले अपने गंतव्य पन पहुंचेंगी. वहीं 61 रेलगाड़ियां अपने पूर्व निर्धारित समय के बाद अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी.
इन रेलगाड़ियों के नम्बर में हुआ बदलाव
- गाड़ी संख्या 14369 सिंगरौली - टनकपुर एक्सप्रेस अब 15073 नम्बर से चलेगी
- गाड़ी संख्या 14370 टनकपुर- सिंगरौली एक्सप्रेस अब 15074 नम्बर से चेलगी
- गाड़ी संख्या 24369 शक्तिनगर- टनकपुर एक्सप्रेस अब 15075 नम्बर से चलेगी
- गाड़ी संख्या 15209 सहरसा – अमृतसर एक्सप्रेस अब 14617 नम्बर से चलेगी
- गाड़ी संख्या 15210 अमृतसर – सहरसा एक्सप्रेस अब 14618 नम्बर से चलेगी
- गाड़ी संख्या 14115 प्रयाग घाट - हरिद्वार एक्सप्रेस अब 14229 नम्बर से चलेगी
- गाड़ी संख्या 14116 हरिद्वार - प्रयाग घाट एक्सप्रेस अब 14230 नम्बर से चलेगी
- गाड़ी संख्या 12205 कोटा – देहरादून एक्सप्रेस अब 12401 नम्बर से चलेगी
- गाड़ी संख्या 12206 देहरादून – कोटा एक्सप्रेस अब 12402 नम्बर से चलेगी
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
उत्तर रेलवे ने अपने नए टाइम टेबल में दो ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इनमें गाड़ी संख्या 54393/54394 मुरादाबाद - गजरौला - मुरादाबाद पैसेजर व गाड़ी संख्या 54651/54652 जम्मूतवी – उधमपुर - जम्मू तवी पैसेंजर शामिल हैं.