Festival Special Trains: त्योहारों के सीजन के लिए रेलवे ने कमर कस ली है. फेस्टिव सीजन में ट्रेन में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. अब इसी कड़ी में लोकमान्य तिलक (ट)-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट) द्विसाप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक (ट) से 25, 27 अक्टूबर, 01 व 03 नवम्बर, 2024 तथा गोरखपुर से 26, 28 अक्टूबर, 02 व 04 नवम्बर, 2024 को किया जायेगा. इसके अलावा लोकमान्य तिलक (ट)-बनारस-लोकमान्य तिलक (ट) साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक (ट) से 30 अक्टूबर व 06 नवम्बर,2024 को तथा बनारस से 31 अक्टूबर व 07 नवम्बर,2024 को किया जायेगा.

Festival Special Trains: लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन संख्या 01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 25, 27 अक्टूबर तथा 01, एवं 03 नवम्बर, 2024 दिन शुक्रवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर थाणे से 12.38 बजे, कल्याण से 13.00 बजे, ईगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.35 बजे, भुसावल से 19.30 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, भोपाल से 03.15 बजे, बीना से 05.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 07.20 बजे, ऊरई से 08.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.35 बजे, लखनऊ से 13.45 बजे, गोण्डा से 16.10 बजे तथा बस्ती से 17.43 बजे छूटकर गोरखपुर

19.10 बजे पहुंचेगी.

Festival Special Trains: गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

ट्रेन संख्या 01124 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्विसाप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 26, 28 अक्टूबर तथा 02, एवं 04 नवम्बर, 2024 दिन शनिवार एवं सोमवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 22.23 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.15 बजे, लखनऊ से 02.55 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.45 बजे, ऊरई से 08.32 बजे, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं. से 10.45 बजे, बीना से 13.30 बजे, भोपाल से 15.10 बजे, इटारसी से 16.55 बजे, खण्डवा से 19.43 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, तीसरे दिन नासिक रोड से 01.35 बजे, ईगतपुरी से 04.45 बजे, कल्यान से 06.33 बजे तथा थाणे से 06.53 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुंचेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर एवं 06 नवम्बर, 2024 दिन बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 12.55 बजे, ईगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खण्डवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, पिपरिया से 01.42 बजे, जबलपुर से 04.40 बजे, कटनी से 07.05 बजे, मैहर से 07.44 बजे, सतना से 08.30 बजे, मानिकपुर से 09.32 बजे तथा प्रयागराज छिवकी से 11.30 बजे छूटकर बनारस 16.50 बजे पहुंचेगी.

बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

वापसी यात्रा में 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 07 नवम्बर,2024 दिन बृहस्पतिवार को बनारस से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी से 02.00 बजे, मानिकपुर से 04.20 बजे, सतना से 03.05 बजे, मैहर से 03.32 बजे, कटनी से 04.30 बजे, जबलपुर से 06.10 बजे, पिपरिया से 08.20 बजे, इटारसी से 10.15 बजे, खण्डवा से 14.05 बजे, भुसावल से 14.45 बजे, नासिक रोड से 18.40 बजे, ईगतपुरी 20.50 बजे तथा कल्याण से 22.43 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.55 बजे पहुंचेगी.