North East Express Train Accident in Bihar: बिहार के बक्सर जिले में हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 लोग घायल हुए हैं. हादसे में मारे गए लोगों के परिवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने 4-4 लाख की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही घायल हुए लोगों के समुचित इलाज की व्‍यवस्‍था का निर्देश दिया है. बता दें दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात को दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई थी. बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुए हादसे के दौरान ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हादसे के बाद बहाली और बचाव कार्य लगातार किया जा रहा है. इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'बक्सर में जिस स्थान पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, वहां बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) , एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल), जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. वॉर रूम काम कर रहा है.'

रेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर

PNBE helpline:-9771449971

DNR helpline:-8905697493

COMM CNL:-7759070004

ARA helpline:-8306182542

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया घटनास्‍थल का निरीक्षण

हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने घटनास्‍थल का आज सुबह निरीक्षण किया. इस बीच उन्‍होंने कहा कि यह एक भयानक दृश्य है. मैं यहां की जनता ने बचाव अभियान में जिस तरह से सहयोग किया, उसके लिए मैं उनका धन्यवाद देता हूं.हजारों लोग अपना सारा काम छोड़कर मदद के लिए यहां आ गए. जैसे ही मुझे खबर मिली, मैंने रेल मंत्रालय से लेकर पीएमओ तक सभी विभागों को सूचित किया. बचाव अभियान शुरू हुआ और अस्पतालों को घायलों के लिए तैयार रहने की सूचना दी गई. घायलों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं. हम परिचालन बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं और जांच जारी है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें