नोएडा सेक्टर 52 से ग्रेटर नोएडा जाना होगा आसान, Aqua लाइन के लिए सरकार के हैं ये प्लान
Noida Sector 52 and Aqua Line Distance: नोएडा सेक्टर 52 से ग्रेटर नोएडा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही नोएडा सेक्टर 52 और एक्वा लाइन स्टेशन के बीच दूरी कम होने जा रही है. जानिए क्या है सरकार का प्लान.
Noida Sector 52 and Aqua Line: नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन के लिए लाइफलाइन से कम नहीं है. यहां से ही आप दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से मेट्रो पकड़ सकते हैं. ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली Aqua line भी इसी स्टेशन के पास है. हालांकि, यात्रियों के लिए नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से लेकर एक्वा लाइन तक की दूरी समस्या बनी है. सरकार ने अब इस दूरी को कम करने के लिए तीन प्लान बनाए हैं.
400 मीटर चलना पड़ता है पैदल
दिल्ली या नोएडा से आने वाले यात्रियों को ग्रेटर नोएडा जाने के लिए सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर 400 मीटर पैदल चलना पड़ता है. इसके बाद ग्रेटर नोएडा के लिए जाने वाली एक्वा लाइन स्टेशन में एंट्री करनी होती है. जिन यात्रियों के पास सामान होता है उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 51 एक्वा लाइन को कनेक्ट करने के लिए फुटओवर ब्रिज बना सकती है.
इन तीन विकल्पों पर भी हो रहा विचार
सरकार सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 51 एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन की दूरी घटाने के लिए तीन विकल्पों पर विचार कर रही है. पहला विकल्प है कि 200 मीटर का स्काईवॉक. दूसरा ऑप्शन है कि दोनों मेट्रो स्टेशन के बीच एक हाल्ट बनाया जाए. वहीं, तीसरा विकल्प है सेक्टर 51 लाइन को सेक्टर 61 से जोड़ा जाए. आपको बता दें कि ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 से शुरू होकर नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी तक जाती है. वहीं, एक्वा लाइन नोएडा सेक्टर 51 से शुरू होकर डिपो लाइन तक चलती है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नोएडा के इस इलाके तक नहीं पहुंची मेट्रो
नोएडा एक्सटेंशन, गौर चौक, एकमूर्ति चौक तक फिलहाल मेट्रो नहीं पहुंची है. ऐसे में मेट्रो के लिए यात्रियों को सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन जाना पड़ता है. गौरतलब है कि अप्रैल 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 की बैठक में नोएडा सेक्टर- 51 और सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के बीच आवाजाही को आसान बनाने के लिए फुट ओवर ब्रिज (FOB) के निर्माण को भी मंजूरी दी गई थी. इसके अलावा नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो का नया रूट बनाया जाना है. इसकी डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है.
12:43 AM IST