Indian Railways: चोरों ने सुरंग बनाकर चोरी कर लिया ट्रेन का इंजन? रेलवे ने बताई असली कहानी
Indian Railways: शुक्रवार, 25 नवंबर को देश के तमाम बड़े मीडिया हाउस ने खबर चलाई कि बिहार (Bihar) में चोरों ने रेल का एक पूरा इंजन (Rail Locomotive) ही चुरा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरों ने रेल का इंजन चुराने के लिए एक सुरंग बनाई थी.
Indian Railways: शुक्रवार, 25 नवंबर को देश के तमाम बड़े मीडिया हाउस ने खबर चलाई कि बिहार (Bihar) में चोरों ने रेल का एक पूरा इंजन (Rail Locomotive) ही चुरा लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरों ने रेल का इंजन चुराने के लिए एक सुरंग बनाई थी, जिसका रास्ता सीधा रेलवे के यार्ड (Rail Yard) में निकल रहा था. रिपोर्ट में बताया गया कि बेगुसराय पुलिस (Begusarai Police) ने इस मामले की जांच करते हुए एक कबाड़ के गोदाम से इंजन के पुर्जों से भरी 13 बोरियां बरामद की हैं. देश की बड़े-बड़ी न्यूज चैनलों ने जब ये खबर दिखाई तो पूरे देश में हड़कंप मच गया. लोग हैरान थे कि आखिर रेल का इंजन कैसे चुराया जा सकता है?
चोरों ने इंजन से चुराया था कॉपर वायर
शुक्रवार को मीडिया में दिखाई गई इंजन की चोरी की खबर पर रेलवे ने तुरंत संज्ञान लिया और सारी सच्चाई बताई. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि चोरों ने इंजन के अंदर से कॉपर यानी तांबे की तार चुराई थी. रेलवे ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट्स को फर्जी बताया है जिसमें ये बताया गया था कि बिहार में चोरों ने मरम्मत के लिए यार्ड में आया पूरा इंजन ही चुरा लिया है. रेलवे के मुताबिक इंजन से चोरी हुई कुल कॉपर वायर (Copper Wire) में से 95 प्रतिशत वायर बरामद कर ली गई है. इंजन से तांबे की तार चुराने वाले लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
चोरों को गिरफ्तार कर की जा रही है कानूनी कार्रवाई
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक प्रेस रिलीज जारी की. रेलवे ने प्रेस रिलीज में बताया, ''इंजन के अंदर से कॉपर वायर की चोरी हुई थी जिसे कुछ मीडिया द्वारा पूरे इंजन की चोरी का मामला बताया जा रहा है, जो बिल्कुल असत्य एवं निराधार हैं. मामले के बारे में जानकारी मिलते ही रेलवे ने तत्काल संज्ञान लिया और गुम हुए सामान का 95 प्रतिशन सामान बरामद कर लिया गया है. साथ ही इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.''